Tag Archives: इन भारतीयों को मिली कमान

Womens T20: प्रदर्शनी मैच के लिए टीमों का ऐलान, इन भारतीयों को मिली कमान

बीसीसीआई ने 22 मई को आईपीएल के क्वालिफायर से पहले होने वाले महिला T-20 प्रदर्शनी मैच के लिए13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये मैच 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ही आईपीएल 2018 का पहला क्वालिफायर मैच भी होगा। जिन दो टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा, उसमें एक टीम का नाम आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स है तो दूसरे को आईपीएल सुपरनोवाज नाम दिया गया है। टेलब्लेजर्स की कमान धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। वहीं हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा की कप्तान होंगी। इस मुकाबले के लिए कुल 26 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लानिन अब फिट हो गई हैं और सुपरनोवाज की तरफ से खेलेंगी। इस टीम में इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनिएल वाट, मिथाली राज, पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति के अलावा विकेटकीपर तानिया भाटिया भी होंगी। दूसरी तरफ ट्रेल ब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। उनके अलावा इस टीम में अलिशा हिली(विकेटकीपर), सुजी बेट्स और भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी होंगी। टीमों के कप्तानों के ऐलान के वक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स(CoA) की सदस्य डायना एडल्जी ने कहा कि, मैं इस मैच के लिए टीमों का ऐलान करने काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं। ये अपनी तरह का पहला T-20 प्रदर्शनी मैच होगा। IPL Trailblazers: स्मृति मंधाना(कप्तान), एलिसा हिली(विकेटकीपर), सुजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रॉड्रिग्स, डेनिएल हेजल, शिखा पांडे, लि ताहुहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालन हेमलता। IPL Supernovas: डेनिएल वाट, मिताली राज, मेग लानिंग, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), सोफी डेवाइन, एलिसी पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्रकार, मेघन शुट, राजश्वेरी गायकवाड़, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया(विकेटकीपर)

बीसीसीआई ने 22 मई को आईपीएल के क्वालिफायर से पहले होने वाले महिला T-20 प्रदर्शनी मैच के लिए13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये मैच 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ही आईपीएल 2018 का पहला क्वालिफायर मैच भी होगा। जिन …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com