Tag Archives: क्या WhatsApp के विज्ञापन से रुकेंगी फेक न्यूज

क्या WhatsApp के विज्ञापन से रुकेंगी फेक न्यूज, लगेगी अफवाहों पर रोक?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है. वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज फॉर्वर्ड करने की वजह से शख्स की जान चली गई. गलत जानकारी से बचने के लिए हिंदी और अंग्रेजी अखबार में फुल पेज विज्ञापन देकर बताया जा रहा है कि आप गलत जानकारी से कैसे बच सकते हैं. इस विज्ञापन में 10 प्वॉइंट दिए गए हैं और कंपनी का कहना है कि अगर आप इन सुझाव को मानेंगे तो WhatsApp पर प्राप्त होने वाले कॉन्टेंट सच हैं या नहीं यह पता लगा पाएंगे. इस विज्ञापन में सबसे पहले एक नय फीचर का ज़िक्र है जो इसी हफ्ते शुरू होगा. हमने आपको इस फीचर के बारे में पहले भी बताया था. दरअसल इस फीचर के तहत फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर एक लेबल होगा जिससे यूजर ये समझ पाएंगे कि ये मैसेज फॉर्वर्ड किया गया है. क्या विज्ञापन में दिए गए सुझाव से रूक सकता है फेक न्यूज? इस विज्ञापन में पहला प्वॉइंट छोड़कर कोई भी ऐसा सुझाव नहीं है जो नया है. इस तरह के सुझाव के बारे में पहले से ही जानते हैं. उदहारण के तौर पर यहां लिखा है कि ऐसी जानकारी जिसपर यकीन करना कठिन हो या फिर किसी मैसेज को ध्यान से पढ़ना. या ऐसे मैसेज जो थोड़े अलग लगते हैं. दिए गए ज्यादातर प्वॉइंट्स साधारण हैं और यह काफी बेसिक भी हैं. इन प्वॉइंट्स में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वॉट्सऐप पर फेक न्यूज बंद हो जाएंगे. 10 प्वॉइंट्स जो वॉट्सऐप की तरफ से बताए गए हैं इससे फेक न्यूज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला. ऐसे इसलिए क्योंकि इसमें वॉट्सऐप की तरफ से कुछ भी ऐसे कदम का जिक्र नहीं है जिससे फेक न्यूज पर लगाम लग सके. विज्ञापन में सिर्फ ये कहा गया है कि सबकुछ आपको यानी यूजर्स को करना है. वॉट्सऐप इसके लिए कुछ नहीं करेगा. WhatsApp के फेक प्रोफाइल से बचने के लिए उपाए करना होगा प्रोपैगेंडा अकाउंट्स, फेक अकाउंट्स इस तरह के न सिर्फ फेसबुक पर हैं, बल्कि वॉट्सऐप पर हैं. एक शख्स अलग अलग नंबर लेकर वॉट्सऐप यूज करता है और इसके लिए मोबाइल कंपनियां भी जिम्मेदार हैं मोबाइल कंपनियां कैसे हैं जिम्मेदार कई चीनी कंपनियां वॉट्सऐप क्लोन या ऐप क्लोन का फीचर देती हैं. वॉट्सऐप के नियम के हिसाब से एक फोन में एक ऐप होगा जिसमें एक ही अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे. लेकिन मोबाइल कंपनियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है और एक फोन में वॉट्सऐप ऐप क्लोन करके एक से ज्यादा नंबर के अकाउंट यूज करने का ऑप्शन मिल रहा है. इसका भी गलत इस्तेमाल होता दिख रहा है. वॉट्सऐप की लाचारी वॉट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. ऐसे में एक शख्स दूसरे से क्या बात कर रहा है मैसेज के कॉन्टेंट क्या हैं इस तरह की जानकारी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का हवाला देकर कंपनी खुद ऐक्सेस नहीं करती है. इसलिए यह मुमकिन नहीं है कि हर मैसेज के कॉन्टेंट की पड़ताल की जाए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वॉट्सऐप के लिए ही नहीं बल्कि यूजर्स के लिए बड़ा संकट आएगा. वॉट्सऐप को लाने चाहिए नए टूल्स भ्रामक खबरों से बचने, गलत जानकारी को रोकने और फेक यूजर्स की रोकथाम के लिए वॉट्सऐप अगर कुछ टूल और फीचर लाने का काम करती तो वो ज्यादा बेहतर होगा. इस विज्ञापन में दिया गया पहला प्वॉइंट मैसेज फॉर्वर्ड लेबल का फीचर का है जो कुछ हद तक गलत जानकारी से बचने में मदद कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप Suspicious Link Detection नाम के एक फीचर पर काम कर रही है. फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है और इसके तहत फेक और फर्जी न्यूज वेबसाइट वाले लिंक को डिटेक्ट करके आपको इसके बारे में अगाह किया जाएगा. ऐप यूजर्स को रेड लेबल इंडिकेटर से बताएगा कि यह स्पैम है. अगर इसके बाद भी यूजर उसे ओपन करना चाहेगा तो वॉट्सऐप का लास्ट वॉर्निंग मिलेगा, हालांकि इसके बाद इस मैसेज को ओपन किया जा सकेगा. ये दो फीचर्स इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि कंपनी फेक न्यूज से निपटने के लिए पहले से ज्यादा गंभीर है और आने वाले समय में कुछ और ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. WhatsApp ने रिवॉर्ड प्रग्राम की भी शुरुआत की है वॉट्सऐप पर तेजी से फैल रही गलत जानकारी को रोकने के लिए वॉट्सऐप शोधकर्ताओं को 50 हजार डॉलर (लगभग 34.5 लाख रुपये) दे रही है ताकि वो इस पर रिसर्च करें और वॉट्सऐप पर इसे रोकने के लिए उपाय ढूंढे. इसके लिए उन्हें गलत जानकारी से निपटने का प्रोपोजल देना होगा अगर कंपनी को पसंद आया तो उन्हें रिवॉर्ड मिल सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है.  वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com