Tag Archives: गुफा में फंसे बच्चों को मिला फीफा का फाइनल देखने का ऑफर

गुफा में फंसे बच्चों को मिला फीफा का फाइनल देखने का ऑफर,

थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है और उनके पास एक शानदार ऑफर है. उन्हें रूस की राजधानी मॉस्को में फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए बुलाया गया है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से आठ बच्चे ऐसा करने की स्थिति में नहीं है. बच्चों की ऐसी हालत की वजह से उन्हें दुनियाभर की फुटबॉल कम्युनिटी से सपोर्ट मिल रहा है. उन्हें अभी तक ब्राज़ील के दिग्गज रोनाल्डो, इंग्लैंड के जॉन स्टोन औक अर्जेंटीना के मेस्सी जैसे इस खेल के महान खिलाड़ियों का समर्थन मिल चुका है. जब इस टीम के बच्चों की गुफा के भीतर की तस्वीरें वायरल हुईं तब फीफा प्रमुख Gianni Infantino ने उन्हें 15 जुलाई को आने का अमंत्रण दिया. लेकिन डॉक्टरों में इस अमंत्रण को ये कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया कि इन बच्चों की हालत ख़राब है जिसे ठीक होने में कई हफ्ते लगेंगे. कब क्या हुआ? थाईलैंड के मे साई के अलग-अलग स्कूलों से आने वाले इन बच्चों की उम्र 11-16 साल के बीच है. वो वाइल्ड बोर नाम की एक लोकल टीम का हिस्सा हैं. 23 जून को एक फुटबॉल टीम के 12 युवा सदस्य और उनके कोच तब लापता हो गए जब वो प्रैक्टिस के लिए गए थे. प्रैक्टिस के दौरान ये लोग Tham Luang Nang Non नाम की गुफा देखने गए और भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से वो फंस गए. इनमें से एक खिलाड़ी की मां ने बेटे के नहीं लौटने के बाद उनके खो जाने की शिकायत दर्ज कराई. तलाशी अभियान के दौरान खिलाड़ियों के साइकिल और जूते गुफा के बाहर मिले जिससे उनके अंदर होने का आंदज़ा लगाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया. 23 जून को खोए बच्चों और कोच को थाई नेवी सील के सदस्यों और ब्रिटिश केव डाइविंग एक्सपर्ट्स ने 03 जुलाई को ढूंढ निकाला. सभी बच्चे सही सलामत थे, लेकिन वो गुफा के बहुत भीतर चले गए थे जहां बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से उनका बाहर आना नामुमकिन था. गुफा के चार किलोमीटर भीतर उन्हें एक चट्टान के ऊपर पाया गया. थाई नेवी सील ने बच्चों को पाए जाने का एक वीडियो रिलीज़ किया जिसमें सभी बच्चे अपने फुटबॉल के यूनिफॉर्म में सही सलामत नज़र आए. सभी 12 बच्चों और कोच को गुफा से बाहर निकाल लिया गया है और रेस्क्यु ऑपरेशन को समाप्त कर दिया गया है.

थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है और उनके पास एक शानदार ऑफर है. उन्हें रूस की राजधानी मॉस्को में फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए बुलाया गया है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से आठ बच्चे ऐसा करने की स्थिति में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com