Tag Archives: गेमिंग को शानदार बनाने के लिए आया यह डिवाइस

गेमिंग को शानदार बनाने के लिए लॉन्च हुआ हॉनर प्ले

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारत में अपना नया मोबाइल अभी कुछ घंटो पहले ही लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन को हॉनर प्ले के नाम से पेश किया गया है. कंपनी ने बताया कि इस मोबाइल को खासतौर से गेमिंग के शौकीनोंं के लिए बनाया गया है. इस फोन को आप आज शाम 4 बजे से खरीद सकते है. एक्सक्लूसिव तौर पर इसकी बिक्री अमेजॉन से होगी. लंबे समय तक टिका रहे आपका रिश्ता इसलिए Facebook ला रहा है यह एप अगर इस फोन की स्पेसिफ़िकेशन के बारें में बात करें तो Honor Play में 6.3 इंच डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ जीपीयू ट्रबो टेक दिया गया है. यह जीपीयू ट्रबो फोन में गेम खेलते समय आपको बेहतर अनुभव देता है. फोन में यूएसबी टाइप सी और 3750mAh की बैटरी है. अमेज़ॅन ने अपने ऑनलाइन स्टोर से इन सामानों को हटाया फोन में कैमरे सेगमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. जिसका अपर्चर f/2.4 है. फोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हॉनर प्ले के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन आप 23,999 रुपये में अपना बना सकते है.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारत में अपना नया मोबाइल अभी कुछ घंटो पहले ही लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन को हॉनर प्ले के नाम से पेश किया गया है. कंपनी ने बताया कि इस मोबाइल को खासतौर से गेमिंग के शौकीनोंं के लिए बनाया गया है. इस फोन को …

Read More »

गेमिंग को शानदार बनाने के लिए आया यह डिवाइस

दिल्ली: टैक्नोलॉजी कम्पनी इंटैल ने गेमिंग के शौकीनों के लिए छोटे आकार के मिनी डैस्कटॉप को पेश किया है. कम्पनी ने इसे पावर व परफॉर्मैंस का बेहतरीन मेल बताया है. यह पहला ऐसा मिनी डैस्कटॉप है जिसे इंटैल व AMD द्वारा साथ मिल कर तैयार किया गया है. Hades Canyon NUC नामक इस मिनी डैस्कटॉप में इंटैल का आठवीं जैनरेशन का Core i7 CPU लगा है वहीं AMD द्वारा तैयार किया गया RX Vega M GPU लगाया गया है. कम्पनी ने बताया है कि यह देखने में छोटा है लेकिन इससे सभी माडर्न गेम्स को आसानी से प्ले किया जा सकता है. वहीं इसमें वर्चुअल रिएलिटी हैंडसैट्स का उपयोग करने का भी सपोर्ट है. इस मिनी डैस्कटॉप के डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है. इसके केस को आसानी से हटा कर आप इसमें लगे इन्टर्नल पाट्स को बदल सकते हैं व इसकी क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. इसमें मल्टीकलर्ड LEDs लगी हैं वहीं इसके ऊपर स्कल का लोगो दिया गया है जो इसे ऑन करने पर लाइट्स को दिखाता है. यूजर की जरूरतों पर ध्यान देते हुए इसमें दो USB 3.0 स्लॉट्स, 1 HDMI पोर्ट, 1 USB-C सपोर्ट और SD कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसके अलावा हैडफोन्स को लगाने के लिए इसमें अलग से हैडफोन जैक भी लगा है. इसमें दो 2 DDR4 RAM स्लॉट्स लगे हैं जिनकी मदद से आप इसकी रैम को 32GB तक बढ़ा जा सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 65 हजार रुपए हो सकती है.

दिल्ली: टैक्नोलॉजी कम्पनी इंटैल ने गेमिंग के शौकीनों के लिए छोटे आकार के मिनी डैस्कटॉप को पेश किया है. कम्पनी ने इसे पावर व परफॉर्मैंस का बेहतरीन मेल बताया है. यह पहला ऐसा मिनी डैस्कटॉप है जिसे इंटैल व AMD द्वारा साथ मिल कर तैयार किया गया है. Hades Canyon NUC …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com