Tag Archives: बाप-बेटे ने बीच में ही दौड़ा दी कार

जंगल में लगी थी भीषण आग, बाप-बेटे ने बीच में ही दौड़ा दी कार, फिर हुआ ये.

दिल्‍ली : जंगल में लगी भीषण आग के बीच शायद ही कोई जाना चाहे. क्‍या जानवर, क्‍या इंसान, सभी इस आग से दूर ही रहते हैं. लेकिन अमेरिका के मोंटाना में एक बाप-बेटे ने जंगल की ऐसी ही आग के बीच जाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्‍होंने अपनी कार को जंगल में लगी आग के बीच की सड़क पर दौड़ा दिया. इस दौरान कार के अंदर से वे इस घटना का वीडियो बनाते रहे. इसके बाद बेटे ने ये वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया. अब यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. कैंपिंग कर रहे थे पिता-पुत्र दरअसल अमेरिका के रहने वाले जस्टिन बिल्‍टन और उनके 70 वर्षीय पिता चार्ली को जंगलों में कैंपिंग करना काफी पसंद है. दोनों अधिकतर साथ में ही जंगलों में जाकर कैंपिंग करते हैं. पिछले दिनों भी उनका कैंपिंग करने का मन था. इसके लिए वे मोंटाना के ग्‍लेशियर नेशनल पार्क में अपना कैंप लगाया. बिजली गिरने से लगी आग लेकिन अगले दिन यानी 12 अगस्‍त को वहां मौसम खराब हुआ और बिजली गिर पड़ी. इससे जंगल में आग लग गई. इस दौरान जस्टिन और चार्ली वहीं थे. जंगल में लगी यह आग तेजी से फैलने लगी और भयावह होने लगी. इस पर दोनों चिंति‍त हो गए और उन्‍होंने वहां से निकलने का फैसला लिया. हर ओर थी आग दोनों वहां एक किराये की कार से गए थे तो उन्‍होंने उसी कार से वापस जाने का फैसला लिया. चार्ली ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे और जस्टिन ने कार चलाना शुरू किया. शुरुआत का सफर तो ठीक रहा लेकिन फिर उनकी सड़क अचानक ऐसी जगह जा पहुंची, जहां दोनों ओर भयावह आग लगी थी. हर ओर से आग बरस रही थी. ऊंचे-ऊंचे पेड़ आग की चपेट में थे और तेज हवाएं उन्‍हें फैला रही थीं. सड़क पर भी चिनगारियां उड़ रही थी. डरे-सहमे चलाते रहे कार इन हालात को देखकर दोनों डर गए. दोनों ने एक बार सोचा कि वापस कैंप में लौट जाएं. वीडियो में दोनों को आपस में बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. पिता बेटे को शांत रहने की सलाह दे रहे हैं. इस दौरान कार तेजी से गर्म हो रही थी. विंड शील्‍ड भी गर्म होकर पिघलने लगी. दोनों की इतनी गर्मी में कार में विस्‍फोट होने का डर सता रहा था. चूंकि वहां से बाहर निकलने का यही इकलौता रास्‍ता था, तो दोनों ने कार चलाते रहने का ही फैसला लिया. कार में हुआ ब्‍लास्‍ट फिर आगे कुछ दूरी पर सड़क पर गिरे एक जले हुए पेड़ ने उनका रास्‍ता रोक लिया. उन्‍होंने कार को बैक किया. तभी उन्‍हें नीचे झील की ओर जाता एक संकरा रास्‍ता दिखा. दोनों कार से उस रास्‍ते पर बढ़ने लगे. थोड़ा आगे पहुंचकर दोनोंने ने कार को छोड़ दिया और पैदल ही झील की ओर चल दिए. बाप और बेटे ने जिस कार को छोड़ा था, वो कुछ ही मिनट में ब्‍लास्‍ट हो गई. दोनों पैदल कुछ देर बाद झील किनारे पहुंचे. वहां उन्‍हें दो पार्क कर्मचारी मिले. बच गई जान दोनों कर्मचारी वहां नाव से गश्‍त लगा रहे थे. ऐसे में जस्टिन और चार्ली की जान उनके जरिये बच गई. दोनों ने बताया कि जिस पहाड़ पर वे 15 मिनट पहले मौजूद थे, वो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. इस आग से करीब 10 घर जल गए और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया.

 जंगल में लगी भीषण आग के बीच शायद ही कोई जाना चाहे. क्‍या जानवर, क्‍या इंसान, सभी इस आग से दूर ही रहते हैं. लेकिन अमेरिका के मोंटाना में एक बाप-बेटे ने जंगल की ऐसी ही आग के बीच जाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्‍होंने अपनी कार को जंगल में लगी आग …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com