Tag Archives: बीजेपी के नेताओं के बेतुके बयान

बीजेपी के नेताओं के बेतुके बयान, पीएम मोदी भी शामिल

विधायक ज्ञानदेव आहूजा राजस्थान से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने तो भगवान हनुमान को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने हनुमान को पहला आदिवासी नेता करार दिया है. आहूजा ने कहा, 'इस धरती पर प्रथम आदिवासी नेता हनुमान हुए हैं. सबसे ज्यादा मंदिर भी हनुमान जी के हैं, हमें उनका असम्मान नहीं करना चाहिए.' यही नहीं, गोहत्या को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि गोहत्या और गाय की तस्करी में शामिल लोगों को भी जानवरों की तरह मार दिया जाना चाहिए. अहूजा जेएनयू में रोज 3000 कंडोम मिलने का दावा भी कर चुके है. साथ ही उन्होंने कहा था वह अपने दावे को साबित करने के लिए जल्द ही सबूत सामने लेकर आएंगे. यही नहीं अहूजा तो जेएनयू कैंपस में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट मिलने का दावा भी कर चुके हैं. राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत पर ही दावा जता दिया था. उन्होंने कहा था कि, 'हम सबने पढ़ा है कि गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत न्यूटन ने दिया था, लेकिन गहराई में जानने पर पता चलेगा कि गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत न्यूटन से एक हजार वर्ष पूर्व ब्रह्मगुप्त द्वितीय ने दिया था.' देवनानी का मानना है कि अंग्रेजों के बताए विज्ञान और इतिहास में भारत में हुए खोज और शोध को जगह नहीं दी गई है जिसे अब दी जानी चाहिए. डॉ. हर्षवर्धन देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बीते दिनों दावा किया था कि महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग भारतीय वेदों को अल्बर्ट आइंस्टाइन की महान थिअरी और सिद्धांत E=mc2 से काफी बेहतर मानते थे. हालांकि, जब हर्षवर्धन से इस दावे का प्रमाण मांगा गया, तो उन्होंने कहा, 'आप लोग स्रोत ढूंढें. इस बात का रिकॉर्ड है कि स्टीफन ने कहा था कि वेदों में आइंस्टाइन के दिए फॉर्म्युले से बेहतर फॉर्म्युला है. बीजेपी विधायक गोपाल परमार मध्य प्रदेश के आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बाल विवाह पर अंकुश लगने के बाद से ही लव जेहाद शुरू हो गया है. साथ ही उन्होंने बाल विवाह के फायदे भी गिना डाले. कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी, तो उस व्यक्ति की मानसिकता सुरक्षित हो जाती थी, आज अगर किसी की शादी सही समय पर नहीं होती, वो भटक जाता है और फिर लव जेहाद जैसी घटनाएं होती हैं.'

सत्ता के दम्भ में चूर बीजेपी नेता कब क्या कह जाये कोई भरोसा नहीं. अपनी उल जुलूल बयानबाजियों को लेकर आला कमान का सिरदर्द बन चुके कई नेता तो सिर्फ बेतुके बयानों के कारण ही सुर्खियों में रहते है. इनमे भी उत्तर प्रदेश के नेता दुसरो से और भी आगे …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com