Tag Archives: मानसून सत्र: मेनका गांधी ने लोकसभा में पेश किया ‘व्‍यक्तियों की तस्‍करी विधेयक’

मानसून सत्र: मेनका गांधी ने लोकसभा में पेश किया ‘व्‍यक्तियों की तस्‍करी विधेयक’

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने जैसे मुद्दे आज भी संसद में गरमा सकते हैं। लोकसभा में आज मानव तस्करी क़ानून विधेयक यानि व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) बिल, 2018 पेश किया जा सकता है। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लाइव अपडेट्स... -- महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने व्‍यक्तियों की तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक 2018 लोकसभा में पेश किया। उन्‍होंने कहा कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग ब्यूरो बनाने का प्रवाधान है और साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस बिल के तहत व्यक्तियों की खरीद-फरोख्त को पहली बार अपराध की श्रेणी में लाया जा रहा है। - राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित। - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में केंद्रीय योजना के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझे कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। इसके अलावा मेरे नाम की शिलापाटिका को तोड़ा गया, केंद्रीय मंत्री गडकरी खुद कार्यक्रम में मौजूद थे, इसी विषय पर मेरी ओर से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। मानसून सत्र: लोकसभा में पास हुआ भ्रष्टाचार रोधी विधेयक, सख्त सजा का प्रावधान यह भी पढ़ें - लोकसभा में भारतमाला परियोजना पर जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक परियोजना में 3.5 हजार किलोमीटर का काम हुआ है और 20 हजार किलोमीटर का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। - राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजीव गौडा ने ट्रक चालकों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए माल की आवाजाही में आने वाली दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने सरकार से मांग की वह उनकी मांगों पर ध्यान दे, ताकि अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार बना भागीदार यह भी पढ़ें - टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। - राज्यसभा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि। लोकसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि संसद मानसून सत्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया मराठा की मांगों का समर्थन यह भी पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आरोप प्रत्यारोप की गरमी एक सप्ताह बाद भी ठंडी नहीं हुई है। भाजपा की ओर से जहां राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है। वहीं बुधवार को कांग्रेस की ओर से अलग अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नोटिस दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी नोटिस उनके विचारार्थ है। बहरहाल बुधवार को बयानों को लेकर शोर शराबा हुआ। दरअसल, स्पीकर ने विपक्ष की ओर से दो व्यक्ति मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बोलने की अनुमति दी, क्योंकि अलग अलग व्यक्ति के खिलाफ नोटिस दिया गया था। जवाब में भाजपा भी चाहती थी कि उनके भी दो व्यक्ति को बोलने का मौका दिया जाए। लेकिन स्पीकर ने केवल भाजपा के सचेतक अनुराग ठाकुर को बोलने का वक्त दिया।

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने जैसे मुद्दे आज भी संसद में गरमा सकते हैं। लोकसभा में आज मानव तस्करी क़ानून विधेयक यानि व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com