Tag Archives: राशिफल 08 अगस्त: सफलता मिलेगी

राशिफल 08 अगस्त: सफलता मिलेगी, मन में खुशी रहेगी

अच्‍छे विचारों से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे। अनावश्‍यक खर्चों पर नियंत्रण रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव का मन बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): संतान आपकी बातों से प्रभावित होगी। अनुभवों का लाभ मिल सकेगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। सकारात्‍मक दृष्टिकोण रहेगा। अधिकारी वर्ग प्रसन्‍न रहेगा। GEMINI (21 मई – 20 जून): अनुभवी लोगों का परामर्श लाभदायक हो सकता है। महत्‍वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दें तो कार्यों में अच्‍छी गति आएगी। आय के साधनों में बढ़ोतरी संभव। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): दो तरह की विचारधारा से निर्णय लेने में असुविधा होगी। सहयोगियों से सहयोग में कमी। यात्रा में कष्‍ट संभव। महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज संभालकर रखें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): जमीन जायदाद के कार्यों में रुचि बढ़ेगी किंतु भागदौड़ की अधिकता से लघु यात्रा संभव। कानूनी कार्यों में जल्‍दबाजी न करें। मित्रों से अच्‍छा सहयोग मिलेगा। राशिफल 08 अगस्त: सफलता मिलेगी, मन में खुशी रहेगी यह भी पढ़ें VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): व्‍यापार व्‍यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्‍त होंगे। नए अनुबंध संभव। यात्रा सार्थक। परिवार को समय देने में कठिनाई। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): ज्ञानवर्धक विषयों में रुचि बढ़ेगी। विरोधी परास्‍त, कार्यों में सफलता से हर्ष। जीवनसाथी से अच्‍छा तालमेल बनेगा। बागवानी में रुचि बढ़ेगी। जब अशिक्षित महिला ने बदली गांव की तकदीर यह भी पढ़ें SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): धार्मिक कार्यों पर खर्च बढ़ सकता है। अनावश्‍यक बातों में समय बर्बाद न करें। भोजन के प्रति अरुचि। सोचे हुए कार्यों में अड़चनें संभव। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): ससुराल पक्ष से मधुरता बढ़ेगी। समस्‍याओं के प्रति संतुलित दृष्टिकोण रखेंगे। महत्‍वपूर्ण कार्यों पर ध्‍यान केंद्रित। परिवार से अच्‍छा सहयोग मिलेगा। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को, जानिए खास बातें यह भी पढ़ें CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): नए अवसरों की प्राप्ति। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। परिवार समय की मांग करेगा। प्राथमिक कार्यों पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता महसूस। आय अच्‍छी। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): आत्‍मविश्‍वास अच्‍छा। सुखद अनुभव मिलेगा। नए अनुबंध संभव। वाहन सुख में व‍ृद्धि। अतीत की भूलों से सबक लेकर अच्‍छे काम करेंगे। राशिफल 7 अगस्त: आज अटके काम पूरे होंगे, गुस्से पर काबू रखें यह भी पढ़ें PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): कुछ कार्यों को पूर्ण करने में असुविधा संभव। दूसरों के कार्यों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप न करें। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रहेगा।

अच्‍छे विचारों से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे। अनावश्‍यक खर्चों पर नियंत्रण रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव का मन बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): संतान आपकी बातों से प्रभावित होगी। अनुभवों का लाभ मिल सकेगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। सकारात्‍मक दृष्टिकोण रहेगा। अधिकारी वर्ग प्रसन्‍न रहेगा। …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com