Tag Archives: विनेश फाइनल में पहुंचीं

विनेश फाइनल में पहुंचीं, सेमीफाइनल में साक्षी-पूजा हारीं

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने एशियन गेम्स-2018 के दूसरे दिन भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 247.7 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन के शूटर यांग हाओरान ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड अंक 249.1 के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. चीनी ताइपेई के लु शाओचुआन (226.8) को ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस स्पर्धा में रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए. उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ. भारत का शूटिंग में यह दूसरा पदक है. अब भारत की झोली में तीन पदक आ चुके हैं. महिला कुश्ती : विनेश, साक्षी, सेमीफाइनल में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विनेश ने दक्षिण कोरिया की किम को क्वार्टर फाइनल में 11-0 से करारी शिकस्त दी. रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक भी शाही अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची. उन्होंने कजाकिस्तान की पहलवान को 10-0 से मात दी. वहीं पूजा ढांडा को महिलाओं की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें उत्तर कोरिया की सुक जोंक ने 10-0 से शिकस्त दी. पहले दिन भारत की झोली में दो पदक आए थे. पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता, इसके अलावा शूटिंग के10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पदक तालिका- TOP TEN निशानेबाजी : पदक से चूका निशाना भारतीय ट्रैप शूटर सीमा तोमर फाइनल में हारकर पदक से चूक गईं. सीमा 25 में से सिर्फ 12 अंक ही अर्जित कर पाईं. उन्होंने बेहद खराब शुरुआत की और पहले पांच निशाने गलत लगाएं. इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी भी पदक पर निशाना लगाने से चूक गईं थी. फाइनल मुकाबले में वो 186.0 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रहीं. बैडमिंटन : भारतीय महिला टीम जापान से 3-1 से हारी भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ 3-1 से शिकस्त मिली. एकल मुकाबले में पीवी सिंधु ने यामागुची को 21-18, 21-19 से हराया. इसके बाद जापान ने डबल्स में जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी की. तीसरे मुकाबले में साइना नेहवाल को जापान की ओकुहारा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21, 25-23, 16-21 शिकस्त झेलनी पड़ी. चौथे मुकाबले में महिला युगल वर्ग में अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मात्सुमोतो ने अश्विनी पोनप्पा और सिंधु की भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-12 से हराकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. कबड्डी: भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को दी मात भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए थाईलैंड की टीम को मात दी. भारत ने ग्रुप-ए में थाईलैंड को फाइनल मुकाबले में 33-23 से मात दी. इससे पहले टीम ने रविवार को जापान को 43-12 से हराया था. नौकायन : पुरुषों का शानदार प्रदर्शन नौकायन प्रतियोगिता में दुष्यंत ने पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने इस स्पर्धा के हीट-1 में 7 मिनट और 43.08 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सावर्ण सिंह, भोकानल दत्तू, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की भारतीय टीम ने फाइनल के लिए अंतिम सूची में पहला स्थान हासिल किया है. तैराकी : 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में भारत तैराकी में पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, सौरभ सांगवेकर और अविनाश मणि की टीम ने अंतिम सूची में सातवां स्थान हासिल किया है. बास्केटबॉल : भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. यूनिफाइड कोरिया ने भारत को 104-54 से करारी शिकस्त दी. भारत को ग्रुप 'ए' के पहले मुकाबले में कजाकिस्तान ने 79-61 और दूसरे मुकाबले में ताइवान ने 84-61 से मात दी थी. पुरुष हॉकी टीम करेगी आगाज भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. पहले मुकाबले में उसे मेजबान इंडोनेशिया से दो-दो हाथ करना है. भारत की टीम मौजूदा चैंपियन है. चार साल पहले इंचोयन एशियाड में भारत में आर्च राइवल पाकिस्तान को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था. अगर भारत अपने गोल्ड मेडल को बचाने में कामयाब रहता है, तो फिर उसे 2010 टोक्यो ओलिंपिक में सीधी एंट्री मिल जाएगी.

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने एशियन गेम्स-2018 के दूसरे दिन भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 247.7 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन के शूटर यांग हाओरान ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड अंक 249.1 के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com