Tag Archives: सीए छोड़ा तो मिली धड़क जैसी फिल्म

सीए छोड़ा तो मिली धड़क जैसी फिल्म, आज भी याद करती हैं जाह्नवी कपूर

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'धड़क' पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. ये फिल्म मराठी में आई ब्लॉकबस्टर 'सैराट' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. स्टारकास्ट की वजह से फिल्म काफी चर्चा में है. दरअसल, ये श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म है. जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. फिल्म के दूसरे कलाकारों की भी तारीफ हो रही है. वैसे धड़क जाह्नवी के अलावा एक और कलाकार की भी डेब्यू फिल्म है. कलाकार का नाम अंकित बिष्ट है. छोटे इलाके से आने वाले अंकित ने 'धड़क' में ईशान के दोस्त का किरदार निभाया है. आइए जानते हैं अंकित का बैकग्राउंड, उन्हें धड़क कैसे मिली और तमाम दूसरी बातें... अंकित बिष्ट मूल रूप से उत्तराखंड से हैं. धड़क से पहले उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो फिल्मों में काम करेंगे. एक आम निम्न मध्यवर्गीय परिवार की तरह अंकित के माता-पिता भी चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिखकर कोई अच्छी नौकरी करे. दिल्ली में पले-बढ़े अंकित भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे थे. वो इसके लिए जमकर तैयारी भी कर रहे थे. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय किया था. दरअसल, उन्हें तो सिल्वर स्क्रीन पर दुनिया को अपने अभिनय का जादू दिखाना था. Aajtak.in से ख़ास बातचीत में धड़‍क फिल्म करने के दौरान अपने अनुभव को लेकर अंकित ने विस्तार से बात की. उन्होंने बताया, "एक्ट‍िंग की तरफ उनका पहले कभी कोई झुकाव नहीं रहा. आम लड़कों की तरह वह तो सीए बनने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने सीए करना शुरू भी कर दिया था. इसी बीच थियेटर के संपर्क में आ गए. अंकित के मुताबिक, "शौकिया तौर पर थियेटर से जुड़ने के बाद उन्हें अभिनय करना इतना पसंद आने लगा कि 5 साल तक थियेटर ही करते रहे. अंकित पिछले साल ही मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वो मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल के रहने वाले हैं. लेकिन उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. अंकित ने शूटिंग के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए बताया, ''सेट पर कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ काम कर रहा हूं. हम काफी अच्छे दोस्त बने और हम खूब मस्ती भी करते थे.'' अंकित ने बताया कि शूटिंग और प्रमोशन खत्म होने के बाद जाह्नवी और ईशान उन्हें आज भी याद करते हैं. धड़क, अंकित की पहली फीचर फिल्म है. हालांकि धड़क से पहले वो कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं. धड़क में काम कैसे मिला इस बारे में उन्होंने बताया, "फिल्म के लिए दो बार ऑडिशन हुआ था. पहले कास्ट डायरेक्टर ने उनका ऑडिशन लिया. इसके बाद धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस जाकर ऑडिशन देना पड़ा." अंकित ने बताया , "धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस में ऑडिशन के दौरान फिल्म के निर्देशक और साथी कलाकार जाह्नवी व ईशान भी मौजूद थे." अंकित कहते हैं, ''सबको मेरा ऑडिशन बहुत पसंद आया और मुझे इस रोल के लिए चुन लिया गया.'' धड़क में जाह्नवी-ईशान के साथ उनके साथी कलाकारों के काम को काफी सराहा जा रहा है. इससे अंकित के लिए बॉलीवुड में और बेहतर फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं. अंकित ने बताया भी, "फिलहाल कुछ निर्देशकों के साथ बात चल रही है. जल्द ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट फाइनल हो सकता है."

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ‘धड़क’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. ये फिल्म मराठी में आई ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. स्टारकास्ट की वजह से फिल्म काफी चर्चा में है. दरअसल, ये श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म है. जाह्नवी के अपोजिट …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com