Tag Archives: सोलर लाइट से जगमग होगा राजधानी का हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन

सोलर लाइट से जगमग होगा राजधानी का हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन सोलर से रोशन होगा। यहा अठारह से अधिक सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी। इन्हें कुछ इस तरह कानकोर्स एरिया में लगाया जाएगा, जिससे पूरा एरिया दूधिया रोशनी से नहाया हुआ लगेगा। यही नहीं भविष्य में केडी सिंह से मुंशी पुलिया तक के एलीवेटेड स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है। भूमिगत स्टेशनों पर मेट्रो संचालित कक्षों का निर्माण नब्बे फीसद पूरा हो गया है, स्टेशनों पर रंग रोगन शुरू कर दिया है। शनिवार को लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने निरीक्षण की शुरुआत हजरतगंज स्टेशन से की। यहा कानकोर्स एरिया में लगाई जा रही फ्लोर टाइल्स लगाने का काम अधिकाश पूरा कर लिया गया है। प्लेटफार्म एरिया में टाइल्स लगाने के साथ ही पब्लिक डेवलेपमेंट एरिया, इलेक्टिकल, यूपीएस, एसटी सिगनलिंग, सीआरए, पब्लिक और दिव्यागों के लिए वाश रूम बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। केशव के मुताबिक टेलीकॉम, एएसएस, टनल वेंटिलेशन फैन, सुरक्षा कक्ष पूरी तरह से तैयार कर लिया है। मेट्रो टीम सचिवालय स्टेशन पहुंची। मेट्रो स्टेशनों पर जमा कर सकेंगे मोबाइल फोन का बिल यह भी पढ़ें एमडी ने निरीक्षण के दौरान यहा बन रहे नब्बे कमरों में बिजली वायरिंग की जानकारी ली, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 35 कमरों में काम हो चुका है। यहा रंग रोगन का काम भी पूरा करने का अफसरों ने दावा किया। हुसैनगंज स्टेशन पर पंप, चीलर प्लाट, वाटर टैंक, एक्सेस फेयर, पब्लिक टॉयलेट, स्टेशन प्रवेश अनपेड एरिया, सीडीएमए व मशीन रूम भी तैयार कर लिया गया है।

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन सोलर से रोशन होगा। यहा अठारह से अधिक सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी। इन्हें कुछ इस तरह कानकोर्स एरिया में लगाया जाएगा, जिससे पूरा एरिया दूधिया रोशनी से नहाया हुआ लगेगा। यही नहीं भविष्य में केडी सिंह से मुंशी पुलिया तक के एलीवेटेड स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com