Tag Archives: होगा खुलासा 31अगस्त को

घूंघट में रहने वाली एक अबला ने क्यों उठाई तलवार, होगा खुलासा 31अगस्त को

कहते हैं औरत को कभी अबला नहीं समझना चाहिए। क्‍योंकि जब उनकी अंदर की शक्ति जगती है, तो वो संहार तक करने की क्षमता रखती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक अबला के नारी के साथ, जिसने तलवार उठा कर जंग का ऐलान कर दिया। हम बात का रहे हैं भोजपुरी अभिनेत्री ख्‍याति सिंह की, जो 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही अपनी फिल्‍म‘बलमुआ तोहरे खातिर’ में तलवार उठाकर ललकारती नजर आयेंगी। दरअसल सुपर स्‍टार पवन सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ 31 अगस्‍त को रिलीज होगी। इसमें ख्‍याति सिंह मुख्‍य किरदार में पवन के अपोजिट हैं। ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ मूलत: महिला सशक्तिकरण और नारी उत्‍थान पर केंद्रित फिल्‍म है, जिसे दिनेश यादव निर्देशित कर रहे हैं। फिल्‍म को लेकर ख्‍याति सिंह काफी एक्‍साइटेड हैं और क‍हती हैं कि फिल्‍म बेहद अच्‍छी है। यह 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है, जिसका इंतजार दर्शकों के साथ मैं भी बेसब्री से कर रही हूं। इस फिल्‍म में मेरी भूमिका एक अबला नारी की है, जो क्‍लाइमेक्‍स तक समाज के जुल्‍मों सितम की वजह से सबला बन जाती है। परिस्थितियां ऐसा पैदा हो जाती है कि मुझे तलवार उठाना पड़ता है। उन परिस्थितियों को जानने के लिए 31 अगस्‍त तक इंतजार करना होगा।

कहते हैं औरत को कभी अबला नहीं समझना चाहिए। क्‍योंकि जब उनकी अंदर की शक्ति जगती है, तो वो संहार तक करने की क्षमता रखती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक अबला के नारी के साथ, जिसने तलवार उठा कर जंग का ऐलान कर दिया। हम बात का रहे हैं …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com