Tag Archives: Box Office : ‘अवेंजर्स’ भारतीय टिकट खिड़की पर इतिहास रचने की दहलीज पर

Box Office : ‘अवेंजर्स’ भारतीय टिकट खिड़की पर इतिहास रचने की दहलीज पर

विदेशी फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गई है। एक दिन की कमाई इसे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म के सिंहासन पर बैठा देगी। बीते वीकेंड के बाद इस फिल्म की जेब में 187.38 करोड़ रुपए हैं। 'द जंगल बुक' की कमाई 188 करोड़ रुपए है। जो आज होने वाली कमाई से पार हो जाएगी। 'द जंगल बुक' ने भारत में एेतिहासिक कमाई की थी। एेसी कमाई भारत में कभी भी कोई विदेशी फिल्म नहीं कर पाई थी। 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं। बीते तीन दिनों में ही इसने करीब 20 करोड़ कमाए। शुक्रवार को इसने 7.17 करोड़, शनिवार को 10.53 करोड़ और संडे को 13.04 करोड़ हासिल किए। अब 2000 स्क्रीन्स से भी कम पर यह फिल्म चल रही है। 2017 में जिस तरह 'बाहुबली 2' ने फिल्मी दुनिया का माहौल अपनी कमाई से बदल दिया था, ठीक वैसा ही कुछ इस साल यह विदेशी फिल्म कर रही है। देखना तो यह है कि कितना आगे जाती है। 200 करोड़ तो पार होना ही है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई 'पद्मावत' के नाम है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। 'अवेंजर्स' को इसे पछाड़ने के लिए काफी दम लगाना होगा, लेकिन यह आंकड़ा इसके लिए असंभव नहीं लगता। बता दें कि भारत में तो इसे कमाल की एडवांस बुकिंग हासिल हुई थी, जिससे कई रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद बनी। उम्मीद थी कि पहले दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होगी, इसने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को भारत में 2000 स्क्रीन पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। यह इस फिल्म की भव्यता के लिहाज से काफी छोटा आंकड़ा है। बड़ी बात यह है कि पहले दिन के टिकटों की 90 फीसद बुकिंग तो बुधवार तक ही हो गई थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार, 22 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी थी और यहां तक कि इस फिल्म की टिकट की कीमत भी आम टिकट की कीमत से ज्यादा है। सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के पास है। यह फिल्म 300 मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनी है। यह 2012 की फिल्म 'द अवेंजर्स' और 2015 की फिल्म 'अवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' की कड़ी में अगली फिल्म है। फिल्म की पटकथा क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफेली ने लिखी है और निर्देशन एंथोनी तथा रूसो ने किया है। इस फिल्म में अवेंजर्स और सुपरविलेन के बीच इन्फिनिटी स्टोन पाने के लिए जंग छि‍ड़ेगी। इस फिल्म में करीब 40 सुपरहीरो मौजूद हैं। अवेंजर्स, गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी के साथ मिलकर थानोस नाम के खतरनाक विलेन को रोकने की कोशिश करते हैं, जो इन्फिनिटी स्टोन्स को इकट्ठा करने में लगा है। थानोस एक विकृति के साथ पैदा हुआ था जिसके कारण उसका शरीर जरूरत से ज्यादा बड़ा हो गया था। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आएंगे।

विदेशी फिल्म ‘अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर’ इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गई है। एक दिन की कमाई इसे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म के सिंहासन पर बैठा देगी। बीते वीकेंड के बाद इस फिल्म की जेब में 187.38 करोड़ रुपए हैं। ‘द जंगल बुक’ की …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com