Tag Archives: IPL-11: प्लेऑफ के लिए RCB और RR की जंग

IPL-11: प्लेऑफ के लिए RCB और RR की जंग, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है. सिर्फ जीत हालांकि इनकी राह साफ नहीं करेगी, बल्कि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. बेंगलुरु, राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के मामले में बेंगलुरु इन टीमों से आगे है और पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी. इससे पहले जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तब राजस्थान ने बेंगलुरु को 19 रनों से हराया था. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला शनिवार (19 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 53वां मैच होगा. आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कहां खेला जाएगा? राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण करेगा? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु की बल्लेबाजी फॉर्म में है. अभी तक कप्तान कोहली और डिविलियर्स के जिम्मे ही टीम की बल्लेबाजी का भार होता था, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मोइन अली ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जमाया तो वहीं अंत में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया. कोहली को उम्मीद होगी इस अहम मैच में भी उनके बल्लेबाज इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखें और बल्ले से रन बनाए. गेंदबाजी में भी बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को काफी प्रयासों के बाद भी रोके रखा. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज तथा टिम साउदी पर है. वहीं स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अली के कंधों पर है. राजस्थान रॉयल्स अगर राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी. यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. बटलर के जाने से बेशक टीम को झटका लगेगा क्योंकि वो टीम की बल्लेबाजी को एक छोर से संभाले रहते थे. उन्होंने आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा. रहाणे इस सीजन में बल्ले से नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वहीं बटलर के अलावा संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी. बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में रहाणे हेनरिक क्लासेन और डार्सी शॉर्ट को मौका दे सकते हैं. गेंदबाजी का जिम्मा वेस्टइंडीज के जोफरा आर्चर के कंधों पर होगा जिन्होंने अपने सटीक लाइन लेंथ और तेजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. उनके अलावा जयदेव उनादकट को अपनी लय हासिल करनी होगी. स्पिन में कृष्णाप्पा गौतम को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले मैच में ईश सोढ़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी. रहाणे एक बार फिर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com