Tag Archives: LIVE- कैराना लोकसभा री-पोलिंग धूप में बचते नजर आये वोटर और सपोर्टर

LIVE- कैराना लोकसभा री-पोलिंग धूप में बचते नजर आये वोटर और सपोर्टर

थानाभवन विधानसभा और बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव सोंटा में मतदान केंद्र 327 पर मतदान करते मतदाता शान्ति पूर्वक चल रहा मतदान भारी पुलिस फोर्स तैनात मौके पर पहुँचे सीओ थानाभवन अरविन्द्र सिँह सुबह नौ बजे तक 1209 मतदाता में से 130 मतदाताओ ने डाले वोट कांधला के गांव इस्लामपुर घसौली शांतिपूर्ण मतदान भारी पुलिस बल तैनात गांव बरखेड़ा में मतदान करने के लिए लाइन में लगे वोटर थानाभवन विधानसभा और बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव सोंटा में मतदान केंद्र 327 पर मतदान करते मतदाता। दोबारा कुछ गांव में हो रहे चुनाव में पीरमजरा, मोहम्मद गुज्जर, बालू में समय से चुनाव शुरू हुआ। ग्राम बालू में ईवीएम मशीन पांच मिनट चलने के बाद खराब हो गई जिससे मतदाता की भीड़ लग गई है और मशीन चलने के इंतजार में खड़े हैं। कैराना लोकसभा में कल हुए मतदान में ईवीएम व विविपेट की खराबी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग से भाजपा के साथ ही विपक्ष ने रि-पोलिंग की मांग की थी। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी। जिसमे शामली के पांच बूथ व सहारनपुर जिले की दो विधानसभा के 68 बूथों पुन: मतदान हो रहा है। शामली एसडीएम सुरजीत सिह ने बताया कि शामली के बूथ लिसाढ़ भाग संख्या 170 प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्मखेड़ा प्राथमिक विधालय 157, सरस्वती शिशु मंदिर भाग संख्या 85 कमरा नंबर 3, गांव सोंटा प्राइमरी पाठशाला भाग संख्या 327 व इस्लामपुर घासोली 262 प्राथमिक विद्यालय घासोली में कल फिर से मतदान होगा।

देशभर की सुर्खियों में छाए कैराना लोकसभा निर्वाचन-2018 के लिए कैराना लोकसभा क्षेत्र के कुल 73 मतदेय स्थलों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले के पांचों बूथों का मतदान नौ बजे तक 13.74 फीसद रहा। ग्राम पंचायत सांगाठेड़ा में पोलिंग बूथ खाली हो गये हैं। धूप की वजह …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com