Tag Archives: बॉक्सऑफिस: हॉलीवुड फिल्म Ant Man से पिछड़ी सूरमा

बॉक्सऑफिस: हॉलीवुड फिल्म Ant Man से पिछड़ी सूरमा, क्या वसूल पाएगी लागत?

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित दिलजीत दोसांझ स्टारर बायोपिक फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. रिलीज के हफ्ते भर में फिल्म की कमाई 21.21 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो जल्द ही सूरमा अपनी लागत वसूल लेगी. इसके अलावा इस फिल्म पर भी भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एंट मैन की सफलता का असर पड़ा है. फिल्म ने सूरमा को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक ''सूरमा ने शुक्रवार को 3.20 करोड़, शनिवार को 5.05 करोड़, रविवार को 5.60 करोड़, सोमवार को 2 करोड़, मंगलवार को 1.94 करोड़ और बुधवार को 1.77 करोड़ कमाए हैं. फिल्म ने गुरूवार को 1.65 करोड़ कमाए. इस हिसाब से फिल्म की 7 दिन की कुल कमाई 21.21 करोड़ हो गई.'' taran adarsh ✔ @taran_adarsh #Soorma biz is not in sync with its merits... Was steady [on the lower side] on weekdays... Will have to stay strong in Weekend 2... Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr, Sun 5.60 cr, Mon 2 cr, Tue 1.94 cr, Wed 1.77 cr, Thu 1.65 cr. Total: ₹ 21.21 cr. India biz. 11:49 AM - Jul 20, 2018 19 19 Replies 62 62 Retweets 1,113 1,113 likes Twitter Ads info and privacy धड़क की रिलीज डालेगी 'सूरमा' की कमाई पर असर, 6 दिन में कमाए इतने करोड़ वहीं दूसरी तरफ यह साल हॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत अच्छा रहा है. हॉलीवुड की रिलीज फिल्मों को भारतीय दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. एंट मैन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर में जोरदार कमाई की है. Koimoi की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 7 दिनों में 27 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म की सफलता का प्रभाव सूरमा पर भी देखने को मिला है. Box Office: ओपनिंग डे पर सूरमा ने कमाए इतने करोड़ सूरमा को अपनी लागत वसूल करने के लिए इस वीकेंड अच्छी कमाई करनी होगी. फिल्म का बजट 32 करोड़ के लगभग बताया जा रहा है. फिल्म को इस हफ्ते जहां एंटमैन से टक्कर मिली वहीं दूसरी तरफ इस वीकेंड से फिल्म को जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क भी टक्कर देगी. ऐसे में ये देखना होगी कि फिल्म अपनी लागत के बराबर कमाई कर पाती है या नहीं.

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित दिलजीत दोसांझ स्टारर बायोपिक फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. रिलीज के हफ्ते भर में फिल्म की कमाई 21.21 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो जल्द …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com