Tag Archives: मशहूर गायिका जरीना बेगम का लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन

मशहूर गायिका जरीना बेगम का लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन

जरीना बेगम की बेटी रूबीना, दामाद नावेद और दिव्यांग बेटा अयूब उनके साथ रहते हैं। जरीना बेगम मूलरूप से बहराइच के नानपारा कस्बे की रहने वाली थीं। गाने में उनकी दिलचस्पी बचपन में आसपास के माहौल से हुई। उनके वालिद शहंशाह हुसैन नानपारा के कव्वाल थे। उनके पति तबला वादक थे। बावजूद घर में लड़कियों के गाने को कोई भी प्रोत्साहन नहीं मिलता था। दामाद नावेद ने बताया कि अम्मी ने छिप-छिपाकर गाने का रियाज शुरू किया। ऐसे ही छिप-छिपकर वे रेडियो स्टेशन तक पहुंचीं। उनके हुनर को असल मुकाम तब मिला, जब वे बेगम अख्तर के नजदीक आईं। बेगम अख्तर ने उनको बैठक गायिकी के आदाब और तौर-तरीके सिखाए। जरीना बेगम ने शौहर तबला-नवाज कुरबान अली के साथ देशभर की महफिलों में अपनी गायिकी के जौहर बिखेरे। आकाशवाणी ने भी उनको ए ग्रेड आर्टिस्ट के रूप में स्वीकार किया। अम्मी न तो पढ़ी-लिखी थीं और न ही इतनी तेज कि बदलते वक्त से कदम मिला सकें। यही वजह है कि उन्हें अपनी दुनिया में एक वक्त के लिए शोहरत तो खूब मिली लेकिन वो उनकी जिंदगी को खुशहाली नहीं बख्श पाई। नौ वर्ष पहले लकवा के कारण उनकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद एक साथ कई बीमारियों से लड़ रही हैं। उन्होंने बीमारी की हालत में दिल्ली के इंदिरा गांधी हॉल में गाया था और यही उनकी आखिरी परफॉर्मेंस थी।

मशहूर गायिका जरीना बेगम का आज लखनऊ में निधन हो गया। गजल, ठुमरी और दादरी को एक नई पहचान वाली जरीना बेगम का जन्म बहराइच के नानपारा में हुआ था। जरीना बेगम लंबे समय से बीमार चल रहीं थी और परिवार के लोगों की आर्थिक हालत दयनीय होने के कारण …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com