NHDC में डिप्लोमा, आईटीआई और डिग्री धारकों की भर्तियां,जल्दी करें आवेदन

नर्मदा हायड्रो डेवलपमेंट कोर्पोरेशन लिमिटेड (NHDC) में कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ये भी पढ़े: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन
पदों का विवरणः ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस एवं टेक्नीशियन(वोकेशनल)/आईटी अप्रेंटिस 

 कुल पदों की संख्याः 21

आयु सीमाः 18-25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के योग्य 

शैक्षणिक योग्यताः बीई/बीटेक या डिप्लोमा अथवा 10वीं पास करने के साथ एनटीसी/एसटीसी प्रमाण पत्र(पदानुसार) 

अंतिम तिथिः 30 मई, 2017 

कैसे करें आवेदनः टेक्नीशियन(वोकेशनल)/आईटी ट्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर उसके प्रिंटआउट को भेजें। जबकि डिप्लोमा या ग्रेजुएट आवेदक सिर्फ ऑफलािन आवेदन करें। 

कहां भेजना है आवेदनः 

सीनियर मैनेजर(एचआर), एनएचडीसी-इंदिरा सागर पावर स्टेशन, नर्मदानगर, जिला-खंडवा(एमपी)- 450119 

संबंधित वेबसाइट का पताः apprenticeship.gov.in

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com