नर्मदा हायड्रो डेवलपमेंट कोर्पोरेशन लिमिटेड (NHDC) में कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ये भी पढ़े: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन
पदों का विवरणः ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस एवं टेक्नीशियन(वोकेशनल)/आईटी अप्रेंटिस
कुल पदों की संख्याः 21
आयु सीमाः 18-25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के योग्य
शैक्षणिक योग्यताः बीई/बीटेक या डिप्लोमा अथवा 10वीं पास करने के साथ एनटीसी/एसटीसी प्रमाण पत्र(पदानुसार)
अंतिम तिथिः 30 मई, 2017
कैसे करें आवेदनः टेक्नीशियन(वोकेशनल)/आईटी ट्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर उसके प्रिंटआउट को भेजें। जबकि डिप्लोमा या ग्रेजुएट आवेदक सिर्फ ऑफलािन आवेदन करें।
कहां भेजना है आवेदनः
सीनियर मैनेजर(एचआर), एनएचडीसी-इंदिरा सागर पावर स्टेशन, नर्मदानगर, जिला-खंडवा(एमपी)- 450119
संबंधित वेबसाइट का पताः apprenticeship.gov.in