नई दिल्ली। दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी धोखाधड़ी मामले में भगोड़े आभूषण कारोबारी #NiravModi के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है। ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित हैं।

ईडी ने कहा कि जब्त की गयी संपत्तिया,ए आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित हैं। ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हैं।
ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जारी पांच विभिन्न आदेशों के तहत जब्त किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आदित्य नानावती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features