जापानी वाहन निर्माता Nissan इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में नई ‘इंटेलीजेंट और स्पोर्टी’ Micra उतारी, जिसकी कीमत शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने बताया कि नई माइक्रा में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ‘लीड मी टू कार’ जैसे फीचर्स हैं.अभी-अभी: CM योगी की सुरक्षा में हुई भारी चूक, विंध्यवासिनी धाम में असलहा लेकर पहुंचा BJP विधायक…
कार के इंटीरियर को नई यूरोपीयन ब्लैक थीम से स्पोर्टी बनाया गया है, साथ ही इसकी सीट, डैशबोर्ड और आर्म रेस्ट को ऑरेंज कलर दिया गया है. कार में ब्ल्यूटूथ के साथ 2-डीन ऑडियो सिस्टम, पुश स्टॉप स्टार्ट और आई-की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने बताया, ‘नई माइक्रा में जापानी टेक्नोलॉजी और यूरोपीयन स्टाइलिंग का कॉम्बिनेशन है, जो इसे सबसे प्रीमियम शहरी हैचबैक बनाती है, जिसकी कीमत काफी आर्कषक रखी गई है.’
नई माइक्रा दो तरह के इंजन के साथ उपलब्ध है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन एक्स-ट्रोनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है, जो 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.