नोकिया ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर दिया है। नोकिया 6 को HMD ग्लोबल ने बनाया है।
 हालांकि पहले नोकिया 6 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किए जाने की ख़बरें थीं। 

 नोकिया 6 को खासतौर पर 6000 सीरीज सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करेगा। 
 फीचर्स- 
डिस्प्ले- 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
कैमरा – 16 MP/8MP
एंड्रॉयड – 7.0 नूगा
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ क्वालकॉम 
रैम – 4 जीबी 
स्टोरेज – 64 जीबी
बैटरी – 3000 mAh 
सपोर्ट- डुअल सिम
 वहीं, भारत वालों को नोकिया 6 के मामले में निराशा ही हाथ लगने वाली है। कंपनी की योजना इसे सिर्फ चीन में ही बेचने की है। 
वहीं, भारत वालों को नोकिया 6 के मामले में निराशा ही हाथ लगने वाली है। कंपनी की योजना इसे सिर्फ चीन में ही बेचने की है। 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					