Nokia 6.1 Plus को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इस लॉन्च से पहले नोकिया के लाइसेंस वाले HMD ग्लोबल ने Nokia 6.1 या Nokia 6 (2018) की कीमत घटा दी है. नोकिया 6.1 को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसे फरवरी में MWC 2018 के दौरान पेश किया गया था. इस अब स्मार्टफोन की कीमत भारत में 1,500 रुपये तक घटा दी गई है.
Nokia 6 (2018) को भारत में शुरुआत में 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था. इस मॉडल की कीमत भारत में 16,999 रुपये तय की गई थी. इसके बाद 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में पेश किया गया. इस वेरिएंट की कीमत भारत में 18,999 रुपये रखी गई थी. कीमतों में कटौती के बाद Nokia 6.1 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये हो गई है. दोनों कीमतों को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
साथ ही आपको बता दें एचएमडी ग्लोबल अपने अगले नोकिया स्मार्टफोन के साथ तैयार है. 21 अगस्त को नोकिया का नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा. कंपनी ने ये तो नहीं बताया है कि यह कौन सा स्मार्टफोन होगा, लेकिन उम्मीद है कि इस दिन Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसे मोस्ट अवेटेड फोन के टैगलाइन से प्रोमोट कर रही है.
नोकिया का आने वाला ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा और इसके लिए वेबसाइट पर डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है. हालांकि यहां भी फोन का नाम नहीं लिखा गया है. Nokia 6.1 Plus से जुड़ी जानकारियां कुछ पहले से ही लीक हो रही हैं और इसके ब्लूटूथ और वाईफाई के सर्टिफिकेशन से जाहिर होता है कि इसे जल्द ही ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.
हाल ही में Nokia 6.1 Plus का डिजाइन भी लीक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक एचएमडी ग्लोबल की तरफ से यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसके डिस्प्ले में नॉच दिया गया है. बताया जा रहा है इसमें 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features