HMD ग्लोबल आज भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है. ये स्मार्टफोन्स नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाएंगे. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन्स Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 12pm IST से होगी. इस इवेंट को नोकिया मोबाइल इंडिया के फेसबुक पेज पर देखा लाइव देखा जा सकता है.
याद के तौर पर बता दें, Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन्स को MWC 2018 के दौरान पेश किया गया था. इन तीनों स्मार्टफोन्स में से सबसे ज्यादा नजर प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco पर रहेगी. क्योंकि इसकी स्क्रीन का डिजाइन काफी आकर्षक है.
Nokia 8 Sirocco में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.5- इंच QHD (1440×2560 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा. इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल वाले कैमरे में टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मौजूद है. डुलअ रियर कैमरे के साथ डुअल टोन LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं Nokia 8 Sirocco के फ्रंट में फिक्स्ड फोकस लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Nokia 8 Sirocco की इनबिल्ट मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और इसको IP67 रेटिंग दी गई है. यानी ये वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features