Nokia ने तीन धांसू बजट फोन किए पेश, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

नई दिल्ली, नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपनी सी-सीरीज में एंड्रॉइड 11 गो के साथ तीन बजट डिवाइस पेश किए हैं। सोमवार को स्पेन के बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2022 में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया-ब्रांडेड ईयरबड्स और हेडफोन की अपनी रेंज का भी विस्तार किया। तीन किफायती बजट डिवाइस नोकिया सी21 प्लस, नोकिया सी21 और नोकिया सी सैकेंड एडीशन हैं।

Nokia C21 प्लस स्पेसिफिकेशन

ये 6.5 इंच का नोकिया सी21 प्लस यूनिसोक एससी9863ए चिपसेट, दो रियर कैमरे, स्प्लैश/डस्ट रेजिस्टेंस और एक माइक्रोयूएसबी कनेक्टर (यूएसबी टाइप-सी के बजाय) के साथ आता है। डिवाइस 2 जीबी 4 जीबी रैम, 32 जीबी-64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4,000 या 5,050mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। यह हेडफोन जैक और एफएम रेडियो के साथ भी आता है।

Nokia C21 और नोकिया सी सैकेंड के स्पेसिफिकेशन
वहीं, इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया सी21 में आपको 3,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी चार्जिंग स्पीड सिर्फ 5 वॉट है। वहीं, नोकिया सी सैकेंड एडीशन में 5.7 इंच का छोटा डिस्प्ले, 1 जीबी-2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2,400 एमएएच की बैटरी मिलती है। सभी नए सी-सीरीज फोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलने वाले सभी 4जी एलटीई डिवाइस हैं।

क्या होगी कीमत और कलर ऑप्शन?

नोकिया सी21 प्लस 119 यूरो की शुरूआती कीमत से नोकिया सी21 99 यूरो से और नोकिया सी2 सैकेंड एडिशन 79 यूरो से चुनिंदा बाजारों में अप्रैल से उपलब्ध होगा। एचएमडी ने नोकिया गो ईयरबड्स2 प्लस को भी प्रदर्शित किया जो पर्यावरणीय शोर रद्दीकरण, पसीना और स्पलैश प्रतिरोध और 24 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। नोकिया गो ईयरबड्स 2 प्लस काले और सफेद रंग में आते हैं और अब चुनिंदा वैश्विक बाजारों में 39 यूरो में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि नोकिया के इस साल कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com