एसएचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड वाले अपने आगामी एंड्रायड स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है. जिसमे बताया गया है कि Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 स्मार्टफोन को एक साथ 120 देशो में लांच किया जायेगा. इसके साथ ही इन की कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है, जिसमे नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो यानि करीब 9,800 रुपये, नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो यानि करीब 13,500 रुपये, नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो यानि करीब 16,000 रुपये व नोकिया 3310 (2017) की कीमत 49 यूरो यानि करीब 3,500 रुपये होगी. इन स्मार्टफोन को 2017 की दूसरी तिमाही में एक साथ 120 बाजारों में लॉन्च किया जायेगा.
नोकिया के इन स्मार्टफोन में से नोकिया 5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इसमें 3000 एमएएच बैटरी के साथ अन्य बेहतरीन बेसिक फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features