Nokia ने लांच किया जबरदस्त लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

       नोकिया की लोकप्रियता तो किसी समय घर-घर रही। इसके बाद स्मार्टफोन एंड्रायड के शक्ल में आए और नोकिया को लोग भूलते गए। हालांकि अभी भी नोकिया अपने बेहतरीन इलेक्ट्रानिक उत्पादों की वजह से बड़ी कंपनियों से टक्कर ले रही है। भारत में नोकिया की ओर से कुछ नए उत्पाद उतारे जा रहे हैं। ये लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी तक है। इसकी कीमत कम है और फीचर्स कमाल के हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से उत्पाद ला रहा है नोकिया।

नोकिया प्योरबुक एस14 लैपटॉप
यह लैपटॉप 14 इंच की स्क्रीन के साथ एफएचडी डिस्पले और 11वीं पीढ़ी के इंटर कोर आइ5 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें इंटीग्रेटेड एंटेल आइरिस एक्सई प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 512जीबी की एसएसडी स्टोरेज क्षमता होगी। विंडोज 11 के साथ नोटबुक में यूएसबी 3.1 जीई टाइप ए पोर्ट भी होगा साथ ही एक यूएसबी 3.1 जेन टाइप सी पोर्ट के साथ होगा। साथ में एक एचडीएमआई पोर्ट और एक माइक्रोफोन के साथ हेडफोन काम्बो जैक भी होगा। नोकिया नोटबुक की कीमत अभी 56 हजार 990 रुपए बताई ा रही है। यह तीन अक्तूबर से लोगों के लिए बाजार में आएगा।

नोकिया यूएचडी स्मार्ट टीवी
नोकिया के स्मार्टटीवी भी अब लोगों को आकर्षित करेंगे। नोकिया यूएचडी एंड क्यूएलईडी स्मार्ट एंड्रायड टीवी 50 और 55 इंच आकार साथ यूएचडी और क्यूएलईडी वैरिएंट में हैं। चारों का डिजाइन बताया जा रहा है कि एक जैसा ही है। एंड्रायड 11 टीवी चलाते हैं, डाल्बी एटम और डॉली विजन हैं और इनमें 60वॉट के स्पीकर हैं, जिनमें साउंड बाय जेबीएल हर्मन आडियोईएफएक्स है।

खासियत भी जानें
नोकिया के यूएचडी मॉडल में इंटेलिजेंट कंट्रास्ट रंग और सैचुरेशन के लिए गामा इंचन 2.2 और डेजलब्राइट डिस्पले की सुविधा दी गई है। क्यूएलईडी में डिटेल रंग है। यूएचडी और क्यूएलईडी मॉडल में 60 एचजेड रेट है। साथ में सभी टीवी पर एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट 2 और आॅडियो जैक है। इसके अलावा भी कई फीचर्स हैं जो कंपनी के उत्पाद को और बेहतरीन बनाते हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com