कटरा जाने वाले रूट पर निर्णय
वंदे भारत रेलगाड़ी अभी दिल्ली से बनारस और दिल्ली से कटरा के लिए चलाई जाती है। यह रेलगाड़ी भारत में बनी है और पूरी तरह अत्याधुनिक दरवाजों वाली है। इसमें सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर है। रेलवे ने दिल्ली से कटरा जाने वाले रूट पर इस गाड़ी में नानवेज खाना न परोसने का निर्णय लिया है। इसको सात्विक प्रमाणपत्र दिया  गया है। रेलवे की ओर से टिकट, पर्यटन और कैटरिंग की सेवा देने वाली आईआरसीटीसी की ओर से सात्विक काउंसिल आफ इंडिया के साथ समझौता किया गया है। इसमें यात्री नानवेज नहीं ले जा सकेंगे।
क्यों लिया गया फैसला
दरअसल, यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए जाती है। कटरा जम्मू में है और यहां अधिकतर लोग माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए जाते हैं। इसलिए ऐसी संभावना है कि रेल मंत्रालय की ओर से यह निर्णय लिया गया है। वहीं. बताया जा रहा है कि जो अन्य रेलगाड़ियां धार्मिक स्थानों पर जाती हैं वहां भी नानवेज को बंद किया जा सकता है। ऐसे में यात्रियों को सात्विक खाना ही मिलेगा। बताया जा रहा है कि रेल में भोजन को लेकर तीर्थ पर जाने वाले कई यात्रियों को संशय रहता है कि वे एक ही बर्तन का उपयोग करते हैं खाना बनाने में ऐसे में रेलवे को घाटा होता है। इसलिए अब नानवेज और वेज अलग होगा और कई रेलगाड़ियों में नानवेज नहीं मिलेगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features