क्रिकेट की दुनिया में अकसर कोई न कोई बात सुर्खी बन जाती है। कभी वो हेडलाइन खेल से जुड़ी होती है तो कभी खिलाड़ियों के पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई होती है। आज फिर एक खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और फैंस की फेवरेट जोड़ी धनश्री और युजवेंद्र चहल की है। दरअसल धनश्री ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है। धनश्री ने बताया है कि वे पति चहल का पहला प्यार नहीं हैं। ऐसे में फैंस को ये जानने में काफी दिलचस्पी है कि उनका पहला प्यार आखिर कौन है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
धनश्री से पहले इसे करते हैं प्यार
इस बार के आईपीएल में युजवेंद्र ने राजस्थान की ओर से खेला था। इन्होंने इस बार काफी शानदार खेला है। बता दें कि इस बार इन्होंने कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं और इसी के साथ इन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की है। हालांकि इसके बावजूद राजस्थान खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि इस वक्त खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाएं तेज हैं। दरअसल धनश्री ने खुल के बाताया है कि चहल का पहला प्यार वो नहीं हैं बल्कि कोई और है। एक पाॅडकास्ट में चहल के शांत स्वभाव के बारे में पूछा गया तो पत्नी धनश्री ने बताया, ‘वो ईमानदारी में विश्वास रखते हैं। उनका सबसे पहला प्यार क्रिकेट है। यही वजह है कि जब भी वे अपने खिलाड़ी दोस्तों के आसपास होते हैं हैं तो हमेशा ही मुस्कुराते रहते हैं। उनकी स्माइल की यही बड़ी वजह है।’
ये भी पढ़ें-बंगाल के बल्लेबाजों ने रणजी ट्राफी में रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें-पूर्व भारतीय क्रिकेटर के फरार पिता हुए गिरफ्तार, जानें मामला
धनश्री ने अपने बारे में बताई ये बात
धनश्री ने अपने बारे में भी बात की। उन्होंने अपने बारे में पाॅडकास्ट में बताया, ‘बहुत कम ही लोग जानते हैं कि चहल के मुकाबले मैं ज्यादा एक्सप्रेसिव हूं। जब भी फैंस उनके खेल को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं तो चहल तनाव लेने लगते हैं क्योंकि वो एक टीम को रीप्रजेंट कर रहे होते हैं। उस वक्त चहल अपनी टीम के प्रदर्शन पर बहुत जोर दे रहे होते हैं। अब ये हम दोनों की लाइफ पर असर न करे, इसलिए हम दोनों को ही बीच का रास्ता निकालना पड़ता है।’
ऋषभ वर्मा