लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पिछले साल नोटबंदी के बाद बैंक की लाइन में पैसा निकालने के दौरान पैदा हुए कानपुर देहात के बच्चे खजांची का जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर खजांजी की मां समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ से इटावा पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने सैफ़ ई हवाई पट्टी पर खजांची का जन्म दिन मनाया। श्री यादव ने बच्चे को गिफ्ट भी दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से किसानों व गरीबों का बहुत नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार अपने वायदों पर खरी नही उतर रही। सरकार द्वारा चलाये गए नोट भी काले धन में बदल रहे हैं। सूबे में भ्रष्टाचार व्याप्त है। श्री यादव ने बच्चे खजांची और उसके परिजनों के साथ फोटो को ट्वीट कर लिखा कि नोटबंदी के समय बैंक की कतार में जन्मा खजांची एक साल का हो गया।
लेकिन उसके घर वालों का खाता आज भी खाली है। वो कालाधन वापस आने की झूठी उम्मीदों की कतार में आज भी खड़े हैं। वे गरीब भोले लोग तो ये भी नहीं जानते की राजनीतिक जुमला किसे कहते हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					