Nothing का 50MP सेल्फी कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता

क्या आप भी काफी वक्त से एक यूनिक डिजाइन वाला कोई फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए अमेजन जबरदस्त डील लाया है। दरअसल कुछ वक्त पहले ही नथिंग ने अपना एक नया डिवाइस नथिंग फोन 3 लॉन्च किया था। अभी फोन को लॉन्च हुए ज्यादा वक्त भी नहीं है लेकिन अभी से इस फोन पर 38% तक का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

यह डिवाइस फिलहाल अमेजन पर 28,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जो इसे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने वालों के लिए एक शानदार डील बना देता है। नथिंग फोन 3 भारत में 1 जुलाई, 2025 को लॉन्च हुआ था।। इसमें नया ग्लिफ मैट्रिक्स जिसके अंदर 489 अलग-अलग ऐड्रेसेबल माइक्रो एलईडी लगी हैं। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। चलिए पहले डिवाइस पर मिल रही डील के बारे में जानें

Nothing Phone 3 की कितनी है कीमत?
नथिंग फोन 3 को अभी आप बिना किसी ऑफर के सिर्फ 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो इसकी लॉन्च कीमत से 33 हजार रुपये तक कम है। इतना ही नहीं आप फोन को बैंक ऑफर के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करके एक्स्ट्रा 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर सिर्फ 51,499 रुपये रह जाती है।

इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जहां से आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 31,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। आप चाहें तो फोन को EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं जहां से आप हर महीने 2,557 रुपये देकर भी फोन को खरीद सकते हैं।

नथिंग फोन 3 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नथिंग के इस डिवाइस में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस में आपको 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज भी दी गई है।

डिवाइस 65W चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh की बैटरी से भी लैस है।फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 50MP का कैमरा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com