रिलायंस जियो ने जियो फोन की बुकिंग बंद कर दी है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा फोन की बुकिंग हुई है। वहीं अब jio.com पर अगली प्री-बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं।
Flipkart बंपर धमाका: Lenovo का ये शानदार स्मार्टफोन Lenovo Vibe K5 Note बड़ा ऑफर, जल्द खरीदें
बता दें कि 24 अगस्त की शाम 5.30 बजे से जियो फोन की बुकिंग शुरू हुई थी लेकिन वेबसाइट क्रैश होने के कारण बुकिंग नहीं हो सकी। यही हालत माय जियो ऐप की भी थी, हालांकि थोड़ी देर बाद फिर से बुकिंग शुरू हो गई और लोगों ने फोन बुक किए।
जियो फोन की कीमत और डिलीवरी की डेट
फोन के डिलीवरी की बात करें तो इसके लिए जियो ने पहले आओ, पहले पाओ का नियम लागू किया है। यानी जिसने पहले फोन बुक किया है उसे पहले डिलीवरी मिलेगी। कंपनी के एक बयान के मुताबिक हर सप्ताह 50 लाख फोन की डिलीवरी की जाएगी। फोन की डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है।
फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है यानी आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। फोन में 2000 एमएएच बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features