अब घर में बची हुई रोटी से बनाये स्वादिष्ट रोटी पिज्जा, जानिए क्या है रेसिपी...

अब घर में बची हुई रोटी से बनाये स्वादिष्ट रोटी पिज्जा, जानिए क्या है रेसिपी…

सामग्री-

अब इस तरीके से घर पर बनाये गुजरात का पौष्टिक और स्वादिष्ट खमन ढोकला…अब घर में बची हुई रोटी से बनाये स्वादिष्ट रोटी पिज्जा, जानिए क्या है रेसिपी...

  • 1 प्याज कटी हुई
  • 1/4 उबले हुए स्वीट कॉर्न 
  • 1/2 कटी हुई शिमला मिर्च  
  • 1 कटा टमाटर
  • हरा धनिया पत्ती
  • चीज
  • सफेद काली मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
  • रेड टोमेटो सॉस
  • चिली फ्लेक्स 
  • ऑर्गेनो
  • 1 रोटी

अगर दिल को रखना है स्वस्थ, तो सीमित मात्रा में मक्खन का करे सेवन…

विधि- 

  • सबसे पहले सारी कटी सब्जियों और मसालों को एक बाउल में एकसाथ मिला लें। इस तैयार मिश्रण को साइड रख दें।
  • रोटी पर थोड़ा-सा बटर पूरे में लगाएं। उसके बाद टोमेटो सॉस को पूरे में लगाएं।
  • तैयार किया हुए मिश्रण को इस पर फैलाएं। एक पैन में मक्खन को डालकर गर्म करें।
  • रोटी को पैन में रखें जबतक चीज पिघल ना जाएं। आपकी पिज्जा रोटी तैयार है।
  • गरमा-गरमा सर्व करें।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com