अमेरिकी कंपनियों के शेयर बाजार में निवेश करने की चाहत रखने वालों के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई अब मौका देगी। एनएसई की ओर से एक नई सेवा की शुरूआत की गई है जिससे भारतीय भी अब अमेरिकी कंपनियों के स्टॉक पर पैसा लगा सकेंगे। उनको निवेश और ट्रेडिंग के लिए किसी तरह की कोई विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी, यह रिटेल निवेशक भी कर सकेंगे। यह काम एनएसई की अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज एनएसई आईएफएससी से कर सकते हैं।
क्या है एनएसई आईएफएससी
एनएसई ने अपनी ही एनएसई आईएफएससी कंपनी की शुरूआत की है। यह एक सब्सिडरी कंपनी है जो एनएसई की ही है। इसके माध्यम से ही आप अमेरिकी कंपनी में निवेश और खरीद फरोख्त कर पाएंगे। इस मंच की मदद से रिटेल निवेशक भी अमेरिकी स्टॉक में ट्रेडिंग और निवेश करने की छूट पा सकेंगे। अमेरिकी स्टॉक में एनएसई आईएफएससी के अंतर्गत टेÑेडिंग के अलावा क्लियर, सेटरमेंट और होल्डिंग भी आता है। एनएसई की ओर से बताया गया कि यह कंपनी अपने आप में अच्छा उत्पाद है। जो निवेशक को कई सुविधाएं देगी। हालांकि इस पर भी आरबीआई नजर रखेगी। एनएसई आइएफएससी की मदद से किए जाने वाली खरीद फरोख्त और निवेश पर आरबीआई का ध्यान रहेगा। यह लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम फ्रेमवर्क के तहत आता है जो आरबीआई की गाइडलाइन है।
कितना कर सकेंगे निवेश और कैसे मिलेगी राशि
एनएसई आइएफएससी के माध्यम से एक भारतीय एक वित्तीय वर्ष में सिर्फ 2.5 लाख डॉलर का ही निवेश कर सकेगा। यह भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1.8 करोड़ रुपए है। हालांकि अभी यह शुरू नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द ही यह निवेशकों के सामने होगा और सुविधा देना शुरू करेगा। इस मंच के माध्यम से आप जो भी निवेश अमेरिकी कंपनी के स्टॉक पर करना चाहें तो कर सकते हैं। निवेश करने के बाद उसकी रसीद आपके डिमैट अकाउंट में भेजा जाएगा। यह खाता गिफ्ट सिटी में खुलेगा। बताया जा रहा है कि यह एक ऐसा गेट है जिससे आप दुनियाभर में निवेश कर पाएंगे।
GB Singh