नई दिल्ली : PM मोदी की कूटनीतिक चाल के आगे CHINA ने घुटने टेक दिए हैं। चीन की और से ऐसे इशारे मिल रहे है की वह आने वाले दिनों में NSG में INDIA की सदस्यता का समर्थन करेगा।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपंग ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले हैं। अगर चीन एनएसजी में भारत का समर्थन करता है तो ये भारत के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
ख़बरों के अनुसार चीन के नेतृत्व को इस बात का एहसास हो गया है की अगर अब चीन एनएसजी सदस्यता के लिए भारत का विरोध करता है तो उसे ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में बड़े देशों का विरोध झेलना पद सकता है। इसी लिए चीन यह कदम उठा रहा है।
बता दें की चीन हमेशा से ही एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध करता आया है। वह नहीं छाता की इस ख़ास ग्रुप में भारत को स्थाई सदस्यता मिले। हालांकि, दुनिया के कई बड़े देश भारत को सदस्यता देने के पक्ष में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके लिए अथक प्रयास कर रहे है।