लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में NTPC बॉयलर ब्लास्ट की घटना मेें अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायलों की संख्या भी 200 के करीब पहुंच गयी है। कई घायलों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को रायबरेली, इलाहाबाद और लखनऊ के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को घायलों का हालचाल लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली भी पहुंचे।
एनटीपीसी के बॉयलर में बुधवार को हुए विस्फोट की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी हैए वहीं 200 से ज्यादा घायल हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज घायलों और मरने वालों के परिवार वालों से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल जाकर लोगों से मुलाकात की। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को पीएम मोदी ने दो.दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है वहीं घायलों को पचास.पचास हजार की मदद दी जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली जिले की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया था। उन्होंने कहा है कि वे पीडि़त परिवार के दुख में साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर रहेंगी। इससे पहले सोनिया गांधी के निर्देश पर उनके निजी सचिव धीरज श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सोनिया के निजी सचिव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया था।
पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद करने का सोनिया गांधी ने भरोसा दिया है। दूसरी ओर घटना में हुई मौतों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है। सोनिया ने संवेदना संदेश में कहा है कि वे स्वयं आना चाहती थी लेकिन अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच नहीं पहुंच पा रही हूं।
आपको बताते चले कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन एनटीपीसी के प्लांट में बुधवार दोपहर 3.40 बजे बड़ा हादसा हुआ। 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गई।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने हादसे में 18 मौतों की पुष्टि की। वहींए 100 से ज्यादा झुलस गए। वहीं इस हादसे में घायल एनटीपीसी के तीन अधिकारियों को लखनऊ के सिप्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से आज उनको एयर एम्बुलेंस की मदद से दिल्ली के एम्स रिफर कर दिया गया है।