NTPC Green Energy IPO में निवेश के लिए हो जाएं तैयार

NTPC Green Energy IPO शेयर बाजार में जल्द ही एनर्जी सेक्टर की एक और कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है। जी हां एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की सभी डिटेल्स सामने आ गई है। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने वाले हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। आज स्टॉक मार्केट में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO Listing) लिस्ट हुआ है। इसके बाद भी आईपीओ लिस्टिंग का सिलसिला जारी रहेगा। निवेशकों के बीच NTPC Green Energy IPO काफी चर्चा में बना हुआ है।

अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश का सोच रहे हैं तो हम आर्टिकल में आपको इस आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO)
एनटीपीसी की सहायक कंपनी NTPC Green Energy ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉन्च तारीख का एलान कर दिया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आईपीओ का प्राइस-बैंड (NTPC Green Energy Limited IPO Price Band) 102 से 108 रुपये प्रति इक्विटी तय की गई है। इस आईपीओ में प्रति इक्विटी की फेस वैल्यू 10 रुपये है। वहीं, आईपीओ का लॉट साइज 138 शेयर है।

एंकर निवेशकों के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 18 नवंबर को ही खुल जाएगा। बाकी निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 नवंबर 2024 (मंगलवार) को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को बंद हो जाएगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 25 नवंबर 2024 (सोमवार) को होगा और 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में स्टॉक क्रेडिट होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होगा उन्हें 26 नवंबर को रिफंड मिल जाएगा |

किस निवेशक के लिए कितना रिजर्व
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ QIB के लिए 75 फीसदी, NII के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व है। इसके अलावा कर्मचारियों को इस आईपीओ में प्रति शेयर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

इस आईपीओ में कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के मूल्य के फ्रेश इश्यू जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल के माध्यम से शेयर की बिक्री नहीं होगी। इस आईपीओ के रजिस्ट्रार KFin Technologies Limited हैं। वहीं, आईपीओ लीड मैनेजर्स IDBI Capital Markets & Securities Limited, HDFC Bank Limited, IIFL Securities Limited और Nuvama Wealth Management Limited हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com