भारत में कोरोना मामलों में मामूली बढोतरी देखी गई है. हालांकि लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 15,102 नए कोरोना केस आए और 278 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 13,405 नए मामले आए थे और 235 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 16 हजार 553 एक्टिव केस कम हो गए.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 21 लाख 89 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम है. कुल 1 लाख 64 हजार 522 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
- कोरोना के कुल मामले: 4 करोड़ 28 लाख 67 हजार 31
- कुल एक्टिव केस: 1 लाख 64 हजार 522
- कुल रिकवरी: 4 करोड़ 21 लाख 89 हजार 887
- कुल मौतें: 5 लाख 12 हजार 622
- कुल वैक्सीनेशन: 176 करोड़ 19 लाख 39 हजार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 फरवरी 2022 तक देशभर में 176 करोड़ 19 लाख 39 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33.84 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.42 फीसदी है. एक्टिव केस 0.38 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 38वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features