ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए ट्राई सीरीज के 5वें मैच में भले ही मेजबान टीम की हार से वहां मौजूद फैंस निराश हुए हों, लेकिन दर्शकदीर्घा में बैठ एक दर्शक की किस्मत इस मैच में चमक गई। दरअसल इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बॉल को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। वहां खेले कंगारू खिलाड़ी तो इस कैच को पकड़ पाने में नाकाम रहा, लेकिन वहां खड़े 20 साल के मिचेल ग्रीमस्टोन ने इसे पकड़ लिया। इस शानदार कैच के लिए ग्रीमस्टोन को ईनाम के तौर पर 50 हजार न्यूजीलैंड डॉलर (23 लाख 78 हजार 920 रुपए) मिले। दरअसल इस मैच के दौरान एक प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसके तहत दर्शकदीर्घा में यदि कोई कैच पकड़ता है तो उसे बतौर इनाम 50 हजार डॉलर की राशि दी जाने की घोषणा की गई। बता दें इस इवेंट को पहले भी आयोजित किया जा चुका है। इससे पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वन-डे में भी इस तरह का कैच पकड़कर एक दर्शक रातोंरात लखपति बन चुका है और ऑकलैंड के ग्रीमस्टोन इस कैच को पकड़कर ईनाम जीतने वाले दूसरे दर्शक बन गए हैं।
इस कैच को पकड़ने के बाद ग्रीमस्टोन ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मैनें गेंद को देखा और सोचा कि यहां मेरे लिए मौका है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं बाएं हाथ से काम नहीं करता, लेकिन किसी तरह से उस हाथ में पकड़ लिया और उसके बाद हर कोई मेरे उपर कूदने लगा। जब उनसे पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेंगे तो ग्रीमस्टोन ने कहा ‘मैं इतनी बड़ी रकम को इंवेस्ट करुंगा।’
देखे विडियो:-
That catch last night! #Tui #TriSeries pic.twitter.com/OnitSWlEdh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 17, 2018