नई दिल्ली: एयरटेल ने नय साल के जश्न के मौके पर अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। कम्पनी ने इस बार अपने ऐप पर आफर देकर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।
कंपनी ने अपने एयरटेल टीवी ऐप का नया वर्जन पेश किया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स 300 लाइव टीवी चैनल्स और 6000 फिल्मों का फ्री में आनंद ले सकेंगे।
साथ ही नए वर्जन पर अंतर्राष्ट्रीय टीवी शोज भी देखे जा सकेंगे। ग्राहकों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इस ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दे दिया और वह भी जून 2018 तक।
नया वर्जन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है। नए ऐप में यूजर्स के पास कंटेंट को फिल्टर करने का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि अब इस ऐप पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेंट मिलेंगे।