भारतीय कंपनी ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है और यह सड़क पर दिखने भी लगी है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मांग और दामों को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कंपनियां अपना झुकाव बना रही हैं। इसी को देखते हुए कई चार पहिया कंपनियों ने अपनी ओर से दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की घोषणा कर दी है और वे इसे बना भी रही हैं। आने वाली दिनों में ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लांच कर सकती है। इस पर काफी समय से काम चल रहा है।

कब लांच होगी कार
ओल कंपनी की ओर से कुछ माह पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की गई है। यह कंपनी आर्डर पर लोगों के घर पहुंच रही है। अब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आने पर काम कर रही है। कार पर काम शुरू भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब छह से आठ माह से इस पर काम चल रहा है। यह 2023 या फिर 2024 के शुरू तक बाजार में आ सकती है। इसकी एक डेमो कार भी लोगों के सामने पेश की गई है, जो लोगों को काफी पसंद आई है।
कार की खासियत
कार में अभी जाहिर तौर पर किसी तरह की कोई खूबी नहीं बताई गई है। लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट की मानें तो कार कई मायनों में अन्य इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले काफी अच्छी हो सकती है। अभी तक जो इसका डेमो पेश किया गया है उसमें 20 किलोमीटर प्रति घंटा ही रफ्तार बताई गई है साथ ही इसमें दो कैमरे भी हैं जो जीपीएस का काम करते हैं। यह हैचबैग जैसी लगर ही है। यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। हालांकि माडल देखने से काफी अन्य कारों की तुलना में यह अलग दिखती है। इसके केबिन में काफी जगह मिल सकती है और लाइट भी शानदार होगी। कार में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। इसमें पांच दरवाजे लोगों को मिलेंगे। अभी तक यही खूबियां इसकी सामने आई है जो लोगों को पसंद आ रही है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features