Ola Electric को Gen 3 EV के लिए सरकार से मिला बड़ा सपोर्ट, 6% तक भागे शेयर

टू व्हीलर स्कूटर की रेस की बड़ी खिलाड़ी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को Gen 3 EV के लिए सरकार से बड़ा सपोर्ट मिला है। कंपनी को इसके लिए जनरेशन 3 स्कूटर लाइनअप के लिए सरकार से प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (OLA PLI certification) प्रमाणन प्राप्त हो गया है। इसमें सभी सात मॉडल शामिल हैं। इस खबर के बाद ही ओला के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली।

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने जनरेशन 3 स्कूटर लाइनअप के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए Production-Linked Incentive योजना के तहत अनुपालन प्रमाणन हासिल कर लिया है। ओला के शेयर मंगलवार को 6 फीसदी तक भागे। आने वाले समय में इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

तूफानी तेजी के साथ भागे Ola Electric के शेयर
PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) की खबर आते ही ओला के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मंगलवार को NSE पर ओला के शेयर 48.54 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और यह 51.80 रुपये के स्तर तक गए। इस खबर को लिखते समय ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 51.22 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
Ola Electric को यह प्रमाणन भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा सभी सातों ओला S1 जनरेशन 3 स्कूटरों को प्रदान किया गया है।

OLA को मुनाफे में उछाल की उम्मीद
Production-Linked Incentive की बदौलत, ओला को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में उछाल की उम्मीद (OLA profitability boost) है। हाल ही में, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पहली वार्षिक आम बैठक के दौरान जैविक विकास पहलों, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और Loan चुकौती के लिए रणनीतिक रूप से धन का पुनर्वितरण किया। ओला रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भारी निवेश कर रहा है। कंपनी ने अनुसंधान एवं विकास के लिए ₹1,000 करोड़ से अधिक की राशि अलग रखी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com