पिछले साल ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई थी। काफी जोरशोर से इसे लांच किया गया। लोगों ने खरीदा भी, लेकिन अचानक इसमें लगी आग की वजह से मार्केट में इसको लेकर काफी नकारात्मक बातें चलीं। हालांकि ओला ने अपनी गाड़ियों को वापस लिया और फिर उतारा। वो स्कूटर काफी महंगी थी। लेकिन अब ओला अपनी सस्ती स्कूटर लांच करने जा रहा है। यह 2.98केडब्लूएच बैटरी पैक के साथ होगी और 90 किलोमीटर की स्पीड होगी। आइए जानते हैं इसकी खासियत।
ओला एस1 है नाम
ओला की नई स्कूटर का नाम एस1 है। यह सिंगल चार्ज पर 141 किलोमीटर तक दौड़ लगा सकती है।इसमें काफी नए फीचरहैं जैसे मूवओएस और म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपनेयिन ऐप और रिवर्स मोड। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बुक हो सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ 499 रुपए देने होंगे। खरीदारी 1 सितंबर से शुरू होगी और 7 सितंबर से लोगों के यहां डिलीवर हो जाएगी। बाजार में अगर देखें तो यह आथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब, ओकिनावा से मुकाबला करेगी।
क्या है दाम और खासियत
ओला एस1 स्कूटर में खासियत काफी है। लेकिन अगर दाम की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपए रखी गई है। पहले जो स्कूटर आई थी वह एक लाख रुपए से ज्यादा की थी। इसमें आपको काफी चीजें मिलेंगे जो आपके स्कूटर चलाने के अनुभव को थोड़ा बदल देगा और नया एहसास देगा। हालांकि यह दिखने में आपको ओला एस1 प्रो जैसी दिखेगी लेकिन थोड़ा चेंज जो है वह बहुत कम है। यह चार रंग के विकल्प में है। जिसमें काला, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन सफेद और नियो मिंट है। एस1 प्रो का खाकी रंग भी जल्द ही आपको बाजार में मिल जाएगा। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए होगी। जल्द ही ओला अपनी कार भी लाएगी जो 2024 तक आ जोगी। इसमें वह इलेक्ट्रिक ड्राइव के अनुभव को अलग रूप देगी।
GB Singh