ऐम्सटरडैम: विमान में कई दिनों से न नहाए एक शख्स से आ रही बदबू की वजह से स्पेन जा रहे नीदरलैंड्स की ट्रांसैविया एयरलाइंस के विमान की पुर्तगाल में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। इस पुरुष यात्री से कथित तौर पर इतनी गंध आ रही थी कि अन्य यात्री बेहोश हो गए और कुछ को उल्टियां होने लगी। प्लेन ने नीदरलैंड्स के स्किपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

फक्स न्यूज के मुताबिक एक बेल्जियन यात्री ने बताया कि उस शख्स से ऐसी बदबू आ रही थी जैसे वह कई हफ्तों से नहाया न हो। कुछ यात्री बीमार पड़ गए और उन्हें उल्टी तक करनी पड़ी।
एयरलाइन क्रू ने इस शख्स को विमान के बाथरूम में बंद रखने की कोशिश की और इस दौरान पाइलट ने विमान का रास्ता बदला। इसके बाद विमान को पुर्तगाल के फारो में लैंड किया गया और शख्स को बोइंग 737 से बाहर कर के एक बस में मेडिकल कर्मियों के साथ भेजा गया।
ट्रांसैविया एयरलाइंस ने भी मेडिकल कारणों से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की बात कबूली। हालांकिए अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शख्स को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत थी या नहीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features