आज सुबह बनारस में पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो बी.एच.यू से विश्वनाथ मंदिर के लिए शुरू होना था जिसमें एक १२ वर्षीय बच्चे ने सबका ध्यान अपनी ओर बनाये रखा. नरेन्द्र मोदी का मास्क पहने ये बच्चा मोदी का प्रशंसक बना सबकी वाहवाही लूट रहा था.
रोड शो में सबसे आगे बाईक सवार रहेंगे. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के अंतर्गत हो रहे मोदी के इस रोड शो में काफी भीड़ जमा हो चुकी है, जिसमें हर वर्ग और आयु के लोग दिखाई दे रहे हैं.
आज ही बनारस में मायावती, राहुल गाँधी और अखिलेश की रैली भी होनी है. संभवतः पहली बार राज्य में एक ही दिन में एक ही जिले में इतने VVIP एक साथ जनता को संबोधित करेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features