नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक में पदक जीतने और उसमें भाग लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी याहू की इस साल की शीर्ष न्यूजमेकर्स की सूची में शामिल की गई हैं।
याहू के मुताबिक, इस सूची में आमतौर पर राजनेता और बॉलीवुड के कलाकार शामिल रहते हैं लेकिन 2016 में इसमें पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर औ विनेश फोगाट का नाम देखने को मिला है।
होने वाली है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढोत्तरी
इन खिलाड़ियों ने ‘सबसे ज्यादा खोजे जाने वालों’ की दौड़ में क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इनमें शीर्ष दस की सूची में सिंधू पहले, दीपा कर्माकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सचिन तेंडुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि क्रिकेट का टूर्नामेंट आईपीएल 2016 सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली खबरों में शीर्ष पर रहा।
(फोटो – पीवी सिंधू)
मोदी का दबदबा कायम
भले ही इन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेटरों को पछाड़ दिया हो, लेकिन खेल में तो क्रिकेट ही भारतीयों के दिलों पर छाया है। इस दौरान सबसे ज्यादा सर्च किया गया खेल आयोजन ‘IPL 2016’ रहा। इसके बाद Rio Olympics का नंबर रहा।
(फोटो – दीपा करमाकर)
नेताओं में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्च किया गया। दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे।
(फोटो – विनेश फोगाट)