लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के जगाती खेड़ा गांव में मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। गांव वालों ने तालाब में जाल डालकर बच्ची का शव बाहर निकाला।
मलिहाबाद के जगाती खेड़ा में मजदूर सरोज अपने परिवार संग रहता है। बताया जाता है कि वह पास के गांव में मजदूरी करने गया था। घर पर उसकी पत्नी मुन्नी, क्रांति, प्रांशी और 3 साल की मासूम बेटी कीर्ति मौजूद थे। सुबह के वक्त कीर्ति खेलते- खेलते घर के बाहर आ गयी और दरवाजे के पास ही तालाब के पास चली गयी। इस बीच मासूम बच्ची अचानक तालाब में खेलते-खेलते गिर गयी और उसकी डूबकर मौत हो गयी। कुछ देर के बाद मुन्नी ने बच्ची को तलाशना शुरू किया पर वह घर के बाहर नहीं मिली। आसपास के घरों में पूछा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
जाल डालकर निकाला गया शव
कुछ ही देर में बच्ची के गायब होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। गांव के लोगों को अन्देशा हो गया कि बच्ची शायद तालाब में डूब गयी है। ग्रामीणों ने जाल लाकर तालाब में डाला और बच्ची की तलाश शुरू की। आधे घंटे के बाद बच्ची का शव जाल में फंस गया और फिर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया।
मौत से घर में मचा कोहराम
हंसती खेलती मासूम बच्ची की अचानक मौत से घर में कोहराम मच गया । सरोज के दो बेटियां क्रांति 6 साल प्रांशी 4 साल है जबकि कीर्ति 3 साल की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। खेल खेल में ही बच्ची की जान चली गयी। बच्ची के पिता सरोज पड़ोस के गांव टिकरा में मजदूरी करने गए थे। उन्हें बच्ची की मौत की खबर दी गई तो रोते बिलखते घर पहुंचे।