ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर फ्यूज हो गयी है। अगर ट्यूबलाइट की कमाई की तुलना सलमान की पिछली फिल्मों से की जाये तो ये काफी धीमी गति की साबित होती है। ‘ट्यूबलाइट’ के फ्यूज हो जाने से डिस्ट्रीब्यूटर्स सबसे ज्यादा परेशान है।
आमतौर पर ईद पर सलमान की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ती है लेकिन ट्यूबलाइट पर ईद मैजिक नहीं चल पाया है।
खबरों के मुताबिक सलमान खान फ्लॉप हुई ‘ट्यूबलाइट’ का हर्जाना भरने के लिए तैयार हो गए है। अभिनेता अपनी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को 55 करोड़ देने के लिए तैयार हो गए है।
‘ट्यूबलाइट’ को 200 करोड़ का कमाई का आंकड़ा छूना था लेकिन फिल्म 150 के आंकड़े पर सिमट गयी। नुकसान की भरपाई के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स हाल ही में सलमान खान के घर पहुंचे थे।
जंग पर आधारित है फिल्म
बता दें कि सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिसमें सोहेल और सलमान के अलावा चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवगंत अभिनेता ओम पुरी भी हैं।