मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार बात उनकी फिल्म की नहीं बल्कि मैगजीन कवर पर छपी उनकी एक कवर फोटो की है। इंटरनैट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसके मुताबिक ‘मैक्सिम’ मैगजीन की इस बार की कवर गर्ल दीपिका हैं लेकिन जो फोटो नैट पर तेजी से फैल रही है उसमें दीपिका को नग्न दिखाया गया है।
ये मशहूर एक्टर अक्सर प्लेन में यात्रा के दौरान कंबल ओढ़ कर करती हैं सेक्स…

इस मामले में ‘मैक्सिम’ मैगजीन का कहना है कि अब उसे वह इमेज सोशल मीडिया पर नहीं दिख रही है लेकिन हां पहले वह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल एप पर वायरल हो रही थी।मैगजीन की टीम ने कहा कि वह इसके खिलाफ एक्शन लेगी क्योंकि इससे उसके ब्रैंड का नाम तो खराब हो ही रहा है साथ ही दीपिका की इमेज भी बिगाडऩे की कोशिश हुई है।
इन दो लड़कियों ने आपस में किया कुछ ऐसा, की पूरे हॉस्टल में हो गयी बदनाम

वह जल्द ही दीपिका की टीम से बात करने के बाद एक्शन लेगी। बता दें कि फोटो में दीपिका के साथ एक मेल मॉडल को दिखाया जा रहा था जिसके पीछे दीपिका छुपी हुई थीं और उनके चेहरे के साथ उनकी टांगें इस फोटो में दिख रही थीं।
महिला ने उतारे कपड़े फिर लड़के से बोली देखो न बस जल्दी-जल्दी……

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features