लखनऊ: पंतजलि का स्टोर खोलवाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक दुकानदार से करीब साढ़े छह लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार पीडि़त ने इस संबंध में पीजीआई पुलिस से शिकायत की है। अब पुलिस जालसाजों तक पहुंचने के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ले रही है।
पीजीआई के तेलीबाग नेपालगंज इलाके में कारोबारी विजय अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी तेलीबाग इलोक में किराने की थोक दुकान है। बताया जाता है कि विजय अग्रवाल ने पतंजलि स्टोर खोलने का विचार बनाया, पर उनके पास पतंजलि के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
इस पर उनकी बेटी को इस बात का सुझाव दिया कि कम्पनी का नम्बर इंटरनेट पर मिल जायेगा। इसके बाद कारोबारी की बेटी ने ही इंटरनेट से कम्पनी का मोबाइल नम्बर किसी तरह सर्च कर अपने पिता को दिया।
इस तरह हुए ठगी का शिकार
पीडि़त विजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जब इंटरनेट से मिले नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को कम्पनी का एजेंट बताया और उनको पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद उसने विजय अग्रवाल को दो अलग-अलग बैंक खाते दिये और उसमें करीब 6 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी से लेकर अन्य मतों में जमा करने के लिए कहा।
विजय ने बिना कोई छानबीन के ही फोनकर्ता के बताये गये मोबाइल नम्बर में रुपये ट्रांसफर कर दिये। रुपये ट्रांसफर के बाद भी जब स्टोर खोलने के संबंध में कोई फोन नहीं आया तो विजय अग्रवाल ने एजेंट के नम्बर पर फोन किया।
फोन करने पर पता चला कि एजेंट का नम्बर बंद है। इसके विजय ने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। शनिवार को इस बात की शिकायत लेकर विजय पीजीआई पुलिस के पास पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विजय अग्रवाल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जालसाज तक पहुंचने के लिए सर्विलांस और साइबर क्राइम सेल की मदद लेने की बात कह रही है।