देखते ही देखते सनी लियोनी एक पोर्न स्टार से बॉलीवुड सेलेब्रिटी बन गईं हैं। हर बड़ी मूवी के फिल्म मेकर उनसे अपनी फिल्म में आइटम सॉन्ग करवाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले ही उनका एक आइटम सॉन्ग संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ से हटा दिया गया।
अभी-अभी: अभिनेता दिलीप कुमार की बढ़ी मुश्किलें, मलयालम एक्ट्रेस केस में HC ने खारिज की बेल एप्लिकेशन
सेंसर बोर्ड ने इस गाने को हटाने के लिए कहा है। लेकिन सनी लियोनी के पास काम की कमी नहीं है। बिग बॉस ने उन्हें ऐसा मशहूर किया कि वो आज बॉलीवुड की पॉपुलर सेलेब्रिटी में शामिल हो गई हैं।
हाल ही में सनी लियोनी की बेहद डरावनी फोटो सामने आई हैं। ये तस्वीरें सनी लियोनी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सनी बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ ऐसा जैसे आप पहले कभी नहीं दिखे हों, ये मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए है।’
इन तस्वीरों से लग रहा है कि सनी अपने अगले प्रोजेक्ट में कुछ खतरनाक करने जा रही हैं। जिसमें उन्हें कृत्रिम अंग लगाने की जरूरत पड़ी। सनी के पति डेनियल ने इस मेकअप का वीडियो भी शेयर किया है।